काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज

सामाजिक कुरीति एवं कुप्रथा पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल यादव के शानदार अभिनय से सजी महिला प्रधान  इस वेब सीरीज का एक के बाद एक एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। केंद्रीय भूमिका में काजल यादव इस वेब सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में कई शेड्स में नजर आने वाली हैं। साथ ही निगेटिव भूमिका में विनीत विशाल काफी अलग दिखने वाले हैं।

गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका सेकंड एपिसोड बहुत पसंद किया जा रहा है। जिसमें कुरीति व कुप्रथा का मार्मिक चित्रण किया गया है।

भोजपुरी वेब सिरीज ‘हमार कनिया माई’ में दिखाया गया है कि अदाकारा काजल यादव की शादी एक अबोध बालक के साथ कर दी गई है। यह एक अनोखे विषय पर बनाई गई वेब सीरीज है, जो दर्शकों को जागरूक करने व संदेश देने का कार्य करेगी।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। लाइन प्रोड्यूसर राकेश तिवारी, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं।

कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। कलाकार काजल यादव, विनीत विशाल, शौर्य पाठक, करण सोलंकी, उधारी बाबू, बबिता सिंह, निशा तिवारी, राजू बाबा, अमित शर्मा, साहिल शेख, नम्रता कुमारी और अन्य हैं।

काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज

प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत मनन तिवारी, हैप्पी की भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

हमेशा बेहतरीन और संपूर्ण पारिवारिक फिल्म दर्शकों के बीच लाने वाले एक्टर मनन तिवारी एक बार फिर बहुत ही शानदार व अश्लीलता से कोसो दूर साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त मुंबई में किया गया है।

फिल्म के मुहूर्त के समय फिल्म के निर्माता, निर्देशक, गीतकार, हीरो, हीरोइन सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। फिल्म के मुहर्त का गीत फेमस सिंगर मनोज मिश्रा की मधुर आवाज में किया गया, जिसे संगीतबद्ध किया सच्चिदानंद कवच ने और रिकॉर्ड किया म्यूजिक रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा ने।

गौरतलब है कि भोजपुरी दर्शकों को साफ-सुथरी पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए आगे आई ‘प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट’ बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ की मेकिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के विभिन्न लोकेशन पर किया जाएगा। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’ नजर आने वाले हैं। उनकी जोड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है।

इस फिल्म के निर्देशक विशाल बुराडे हैं। फिल्म के निर्माता मानवेन्द्र तिवारी, सह-निर्माता विश्वेश्वर साहनी, आशुतोष त्रिपाठी हैं। इस फिल्म के लेखक-गीतकार-संगीतकार सच्चिदानंद ‘कवच’ हैं। सिंगर आलोक कुमार, मनोज मिश्रा, पामेला जैन, खुशबू जैन, प्रियंका सिंह, संजय महतो हैं। छायांकन दया शंकर सिंह, मारधाड़ सुयोग आर. रिजाल, कला अशोक विश्वकर्मा का है। मुख्य कलाकार मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’, ग्लोरी मोहन्ता,  के के गोस्वामी, राजेश तोमर, बी.एन. तिवादी, प्रिया पांडेय, बीना पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ला, रामाश्रय यादव इत्यादि हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों का चयन जारी है।

प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत मनन तिवारी, हैप्पी की भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न

रत्नेश बरनवाल, मधु सिंह राजपूत की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी

छोटे कद के रत्नेश बरनवाल और लम्बी एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट

पहली बार हिंदुस्तान में पहली ऐसी फिल्म आ रही है, जो रीयल शॉर्ट हाईट के एक्टर पर फ़िल्म बनी है, जिसका नाम है ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’। इस फ़िल्म के हीरो छोटे कद के एक्टर रत्नेश बरनवाल हैं। यह एक बहुत ही इमोशनल फिल्म है, जो पूरे परिवार के हर सदस्य को रुला देगी। फिल्म के हीरो रत्नेश बरनवाल के बारे में बात करें तो वे लगभग सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। दर्शकों को अपनी एक्टिंग से रिझाने वाले वाले एक्टर रत्नेश बरनवाल, जो खुद में एक छोटे बलम बने हैं। वहीं उनकी लंबी लुगाई मधु सिंह राजपूत हैं। उनके साथ इस फिल्म में पहली बार विलेन बने मामा की भूमिका में किशन यादव हैं। बाल कलाकार मास्टर सिद्धांत बरनवाल हैं। इस फिल्म में और भी कई कलाकार बेहतरीन काम किये हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में कई गई है।

गोस्वामी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ के निर्माता दिवाकर गिरी हैं। सह निर्माता लक्षण यादव हैं। इस फिल्म का निर्देशन किया है बहुत ही टैलेंटेड डायरेक्टर राम बृक्ष गोंड हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’, ‘ज्योति’ आदि का सफल निर्देशन किया है। उन्होंने पहली बार शार्ट हाईट के एक्टर रत्नेश बरनवाल और बड़ी हाईट की एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत को लेकर बेहतरीन फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ बनाई है। इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता किशन यादव हैं। वहीं इस फिल्म के प्रोजेक्ट डिजाईनर रत्नेश बरनवाल हैं। फ़िल्म की कथा रत्नेश बरनवाल ने लिखा है, जबकि पटकथा पप्पू प्रीतम, राम बृक्ष गोंड ने और संवाद पप्पू प्रीतम ने लिखा है। फिल्म के गीत राजेश मिश्रा ने लिखा है, जिसे मधुर संगीत दिया है म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश यादव ने। इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, आलोक कुमार, राजेश मिश्रा हैं। फिल्म के डीओपी सनी शर्मा, एडिटर राजेश शाह, प्रोडक्शन मैनेजर राहुल शर्मा हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति स्टूडियो में किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकार रत्नेश बरनवाल, मधु सिंह राजपूत, शिवा शर्मा, मालती चौधरी, किशन यादव, कुसुम यादव, पुष्पेन्द्र राय, विद्या सिंह, नीलम नीलू, धरमनाथ यादव, मास्टर सिद्धांत बरनवाल आदि हैं।

रत्नेश बरनवाल, मधु सिंह राजपूत की फिल्म ‘छोटे बलम की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखी छोटे कद के दूल्हे की लंबी लुगाई से शादी

जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत काजल यादव की भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखा अनोखा प्रेम

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ कई बड़े स्टार के साथ कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में आउट किया गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर अदाकारा काजल यादव को नवविवाहिता युवती के गेटअप में दिखाया गया। जिनके गोद में एक अबोध बालक अपना सिर रखकर प्यारी स्माइल दे रहा है। उस बालक को ममतामयी नजरों से काजल यादव निहार रही हैं। भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के फर्स्ट लुक का पोस्टर बहुत अट्रैक्टिव बनाया गया है, जो सबकी नजर अपनी ओर खींच रहा है और यह पोस्टर हर किसी के दिल को छू रहा है। वाकई इस पोस्टर में अनोखा प्रेम देखने को मिल रहा है। यह वेब सीरीज जल्द ही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा।

भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं। कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत काजल यादव की भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का फर्स्ट लुक आउट, दिखा अनोखा प्रेम

 

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया

उत्तर प्रदेश।। आजकल फिल्म कंटेंट को लेकर फिल्म निर्देशकों का रुझान वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानियों पर है । इसलिए भोजपुरी फिल्म निर्देशको का भी रुझान मजबूत एवं वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानी पर काम कर सार्थक सिनेमा बनाने के तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जाने-माने भोजपुरी फिल्म लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला महिला प्रधान फिल्म धर्म-अधर्म बनाने का निर्णय लिया। जिसमें मुख्य नायिका के रूप में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया। यह भोजपुरी फिल्म शिवराम फिल्म् एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी । जिसके निर्माता शिवराम  है तथा लाइन प्रोड्यूसर राकेश कुमार ऊर्फ भोला बाबा है । इस फिल्म के लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला है । इसके पहले आर के शुक्ला ने भोजपुरी के कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं जैसे कि बागी भईले सजना हमार,माटी हमरे गांव के , रखिहा देशवा के लाज,मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना, जनता दरबार, सपनों का सफर इत्यादि । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं। इस फिल्म के संगीतकार सावन कुमार है।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म की कहानी आम महिला के व्यक्तिगत के जीवन की संघर्ष के समय महिला अपने निर्णय एवं अपने कर्तव्यों का कैसे निर्वहन करें इस पर विशेष बल दिया गया है। और यह फुल एक्शन वाली फिल्म है। बाकी आप को बता दू कि फिल्म के टेक्नीशियन एवं कलाकारों का चयन किया जा रहा है। और जल्द ही यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ जाएगी यह जानकारी फिल्म के पी आर ओ अरविंद मौर्या ने दी।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया

रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर लेखक निर्देशक रवि भूषण की फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ देगी महत्वपूर्ण सन्देश

लेखक निर्देशक रवि भूषण भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसे डायरेक्टर माने जाते हैं जो कहानी पर वर्कआउट करते हैं और क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं करते। उनके कुशल निर्देशन में बनी देशभक्ति पर आधारित फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस मल्टीस्टारर सिनेमा में सुपर स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू, विराज भट्ट, समर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

लेखक निर्देशक रवि भूषण कहते हैं कि देशभक्ति का सन्देश देती इस फ़िल्म की सोच यही है कि सब कुछ हमारे सैनिकों, सरकार पर न छोड़ा जाए, बल्कि आम जनता भी देश के दुश्मनों को सबक सिखा सकती है। अब महिलाएं भी हाथ मे बंदूक उठा सकती हैं।

बता दें कि रवि भूषण बतौर लेखक भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मे कर चुके हैं, जिसमे से दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म रंगीला बाबू और  लोफर भी शामिल है। नवाब आरजू के अलावा कई लेखकों के साथ असिस्टेंट राईटर के रूप में काम किया है। भोजपुरी सिनेमा में बतौर लेखक निर्देशक उनकी तमाम फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने पवन सिंह की फ़िल्म गुंडई राज ,डकैत जैसी हिट फिल्में बनाई है। पवन सिंह, विराज भट्ट के साथ आंधी तूफान बनाई। यह फ़िल्म भी बिहार यूपी में काफी चली थी। तेरे जैसा यार कहाँ फ़िल्म बनाई। एक जानवर और इंसान के बीच प्यार को इसमे दर्शाया था। बिहार में यह 50 दिनों तक चली थी। उसकी सक्सेस के बाद अब उन्होंने फ़िल्म कसम तिरंगा के बनाई है, जो रिलीज होने वाली है। वह एक और फ़िल्म तीसरी कसम कर रहे हैं। पवन सिंह के साथ एक फ़िल्म दंगा को लेकर बातचीत चल रही है। ओटीटी के लिए वेब सीरीज भी कर रहे हैं। अतरंगी टीवी के लिए बतौर लेखक कुछ शोज़ कर रहे हैं।

रवि भूषण ने बताया कि कसम तिरंगा के फ़िल्म में आदिशक्ति फिल्म्स का बड़ा सहयोग रहा है। बीच में कोरोना काल की वजह से लेट हो गया।

अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म कसम तिरंगा के दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। इसमे कल्लू जी के अपोजिट करिश्मा मित्तल मेन हीरोइन हैं। रवि किशन, अरविंद अकेला कल्लू, राकेश मिश्रा, समर सिंह, मनोज मिश्रा सांडिल्य, पूनम दुबे, चांदनी चोपड़ा, साहिल खान सभी ने बहुत अच्छा काम किया है। इसकी पूरी शूटिंग झारखण्ड में हुई है।

घनश्याम झा मिथिला के स्टार व झारखंड के तरुण नायक ,सरदार गुरुशरण सिंह,मास्टर मनीष तिवारी, सिंगर निर्भय तिवारी जिन्होंने इस फ़िल्म में बढ़िया काम किया है।

इस फिल्म की प्रोड्यूसर चंद्र किरण सिंह हैं जो स्वर्गीय डॉ यू पी सिंह की पत्नी हैं। चंद्र किरण सिंह को विश्वास है कि फिल्म “कसम तिरंगा के’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ समाज को एक सन्देश भी देगी।

यू पी सिंह द्वारा कृत इस फिल्म के राईटर डायरेक्टर रवि भूषण, को प्रोड्यूसर सूरजभान यादव और मनोज मिश्रा हैं। फ़िल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती,आजाद सिंह ,टुन टुन यादव और रवि भूषण हैं। डीओपी रवि चन्दन और जहाँगीर सय्यद, एडिटर गोविन्द दुबे, एक्शन डायरेक्टर दिलीप यादव और हीरा यादव, कोरियोग्राफर रामदेव, आर्ट डायरेक्टर महेंद्र सिंह विजय दास है।

रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर लेखक निर्देशक रवि भूषण की फ़िल्म ‘कसम तिरंगा के’ देगी महत्वपूर्ण सन्देश

आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा के फ़िल्म स्टार आदित्य ओझा और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति राव ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ से। विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म-दिशा एक प्रेम कथा के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं, जिन्होंने सुपरस्टार व सांसद रवि किशन, पावर स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ फ़िल्म का निर्माण किया था। अब अदित्य ओझा के साथ फ़िल्म दिशा-एक प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं। इस फ़िल्म में आदित्य ओझा और श्रुति राव रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म का कुशल निर्देशन की कमान संभाली है टैलेंटेड डायरेक्टर रजनीश कुमार चौधरी ने, उनके डायरेक्शन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग होने वाली है। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गौरा बादशाहपुर मार्केट, वारी रोड स्थित शिवशक्ति मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ करके संपन्न किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी।

गौरतलब है कि विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. के बैनर तले बन रही ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं। निर्देशक रजनीश कुमार चौधरी हैं। फ़िल्म के लेखक विजय साहनी हैं। गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं। डीओपी जितेन्द्र विर्क, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर रामबाबू ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर विजय मौर्या हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता तोषु सिंह, सुशील यादव, वंदेमातरम पांडेय हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, श्रुति राव, पूजा, अनीता सहगल, रोहित सिंह मटरू, त्रिपुरारी, जितेन्द्र आदि हैं।

फ़िल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय ने बताया कि यह फिल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ एक महिला प्रधान नारी शक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन होने के साथ-साथ उन्हें जागरूकता का संदेश भी मिलेगा। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने बताया कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इस फ़िल्म को लेकर मैं बहुत एक्साईटेड हूँ। मेरा किरदार मेरे फैंस और ऑडियंस को खूब पसंद आने वाला है। फ़िल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय बड़े कैनवास पर बेहतरीन फ़िल्म के निर्माण कर रहे हैं। निर्देशक रजनीश चौधरी कमाल का डायरेक्शन कर रहे हैं।

फ़िल्म की हीरोइन श्रुति राव ने कहा कि   भव्य पैमाने पर बन रही फ़िल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड होगी। इसमें मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसे लेकर मैं बहुत एक्साईटेड हूँ। आदित्य ओझा के साथ मैं सिल्वर स्क्रीन पर खूब मस्ती धमाल मचाते हुए दिखूंगी, जिससे हर किसी का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है। फ़िल्म निर्माता विपुल सत्यजीत राय बहुत ही अच्छी फिल्म बना रहे हैं और निर्देशक रजनीश चौधरी बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग कर रहे हैं।

 

आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग जौनपुर में

निर्माता तपोवर्धन दूबे व निर्देशक सचिन यादव के रघु-वंश बने संग्राम सिंह, राज दूबे और शालू सिंह, मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

टी वी दूबे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “रघु-वंश ” की शूटिंग विधिवत पूजा व शुभ मुहूर्त आज उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज के कोल्हुई बाजार में कर दिया गया।  फिल्म के मुहूर्त के शुभ घड़ी में दशरथ गद्दी मंहत बृजमोहन दास महाराज के शुभ कर कमलों से किया गया ,इस अवसर पर सभी अतिथिगण व टीम के सभी लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस फिल्म के प्रोड्यूसर तपोवर्धन दूबे है। फिल्म का निर्देशन का बागडोर सचिन यादव के हाथ में हैं।

फिल्म निर्देशक सचिन यादव ने मीडिया बंधुओं से बातचीत में बताया यह फिल्म  लव स्टोरी है जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। जिसे मशहूर भोजपुरी लेखक मनोज पाण्डेय ने लिखा है अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो फिल्म के  मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मंजोशी है,संगीतकार साजन मिश्रा है। गीतकार शेखर मधुर है। कैमरामैन विजय आर पाण्डेय है  डांस मास्टर विवेक थापा, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना सिंह है।

वहीं, फ़िल्म निर्माता तपोवर्धन दूबे ने कहा कि ‘रघुवंश’ को लेकर हमारी पूरी टीम बहुत एक्साइटेड है। बेहद एंटरटेनिंग फ़िल्म बनने जा रही है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। इस फ़िल्म की जर्नी बहुत खास होने वाली है। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फ़िल्म देना है और दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो संग्राम सिंह पटेल, राज दूबे, शालू सिंह, बृजेश त्रिपाठी, पप्पू यादव, रजनीश पाठक, परी सिंघानिया, इंद्रसेन यादव, सुभाष यादव, प्रियंका चौधरी, देपेंद्र मिश्रा और वहां के अन्य लोकल कलाकार भी नजर आएंगे ।

निर्माता तपोवर्धन दूबे व निर्देशक सचिन यादव के रघु-वंश बने संग्राम सिंह, राज दूबे और शालू सिंह, मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

Now the world’s largest Multi Regional OTT App CHAUPAL is also coming in Bhojpuri

After achieving success in the Punjabi Entertainment Industry, ‘Chaupal’, the world’s largest multi-regional over-the-top platform (OTT) is now coming to Bhojpuri as well. That is, now viewers will be able to watch Bhojpuri movies and web series on this app. However, there is already more than 500 hours of Bhojpuri content available on this app. But now Fulflage is also coming in Bhojpuri and it has started with Power Star Pawan Singh’s web series Prapanch.

‘Chaupal’ is officially launching Bhojpuri’s original content library with the release of Bhojpuri’s first web series ‘Prapanch’. The web series Prapanch will feature Pawan Singh, Sabiha Ali Khan (Shahnoor), Zafar Waris Khan, Shahiba Zafri, Brij Bhushan Shukla and Vineet Vishal in the lead roles. The story of ‘Prapanch’ is inspired by true events. It depicts how a middle-class innocent boy becomes a criminal due to life’s circumstances.

bhojpuri content on chaupal Ritesh Pandey’s web series ‘Lanka Mein Danka’ is the next original web series to be released on Chaupal. It is a wonderful story in which a passionate lover builds a temple of education for the happiness of his beloved and brightens the future of thousands of children. Very soon Bhojpuri web series full of action, drama, energy and entertainment will be released on Chaupal. These are include Manoj Tiwari’s ‘Dharti Putra’, Nirhua and Amrapali’s Purvanchal, Ravi Kishan’s ‘Purab Ka Beta’, Arvind Akela (Kallu)’s ‘Ranbir’ and other projects with actors Yash Mishra, Khesari Lal Yadav, Kajal Raghavani.

Therefore Bhojpuri lovers, download the ‘Chaupal’ app on your phone and activate its subscription plans, and get great entertainment in Bhojpuri. There are currently 3 plans of Chaupal active in India. The first mobile plan is ₹ 99/month. This is a one month plan. The subscriber can watch his favorite movie or web series on his smart phone or a single screen. This plan supports standard definition (content quality). The second premium plan is ₹ 799/annum. In this annual plan, two screens (be it smart phone, tablet, TV or laptop) can be played at the same time. This plan supports high definition (content quality).

The third family plan is ₹ 999 / yearly. Content can be viewed on three screens simultaneously in this annual plan. This plan also supports high definition (content quality). On the other hand, regarding all this, Chaupal OTT Director Mr. Sandeep Bansal said that it is a matter of pride for us to launch Chaupal Bhojpuri because we had been trying to bring it amongst all of you for the last three years. To every person associated with Chaupal. The only objective is to make regional content accessible to every corner of the world.With its easy-to-use technology and the vast content library of Bhojpuri, people will be able to enjoy full-fledged entertainment anytime, anywhere. The same, Yashi Films director Sinha has partnered with Chaupal and about this he said that we are extremely proud to be the production partner of Chaupal. Our aim is to create world-class content in Bhojpuri and through Chaupal, not only the country but also reach every corner of the world.

Now the world’s largest Multi Regional OTT App CHAUPAL is also coming in Bhojpuri

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फ़िल्म रोमियो राजा बना चुके निर्देशक मनोज नारायण अब उनके साथ दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। एक्शन फिल्म रोमियो राजा को बोक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार रेस्पॉन्स मिला था और उसके बाद दिनेश लाल यादव और मनोज नारायण की जोड़ी सफल एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाने लगी। यही वजह है कि दिनेश लाल यादव मनोज नारायण के साथ दो और फिल्मे कर रहे हैं।

एक तरफ जहां फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की शूटिंग नेपाल में शुरू है जबकि फ़िल्म “निरहुआ हाजिर हो” पूरी हो गई है।

आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव पहली बार बैक टू बैक किसी डायरेक्टर के साथ 2 फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही पहली बार बाहर के निर्माता निर्देशक के साथ निरहुआ लगातार काम कर रहे हैं।

जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव की इन दोनों फिल्मों के निर्माता उमा शंकर प्रसाद और एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म में संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन मास्टर रौशन श्रेष्ठ, डिओपी रामशरण, कोरियोग्राफर कबिराज हैं। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ प्रियंका रेवड़ी, सुदेक्षा झा,अयाज़ खान अमृत नारायण,माही सिंह,रणजीत सिंह,साहिल शेक,बबलू सिंह ,इत्यादि हैं।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर मनोज नारायण ने बताया कि दिनेश लाल यादव जी के साथ लगातार दो फिल्मों को बनाना यादगार अनुभव है। फ़िल्म निरहुआ हाजिर हो और निरहुआ बनल करोड़पति दोनों फिल्मों का टाइटल जितना अलग है, इन की कहानी और कांसेप्ट भी काफी डिफ्रेंट है जो दर्शकों को पसन्द आएगी।

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने, वीडियो हुआ लीक

1992 में आई ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपर डुपर हिट फिल्म बोल राधा बोल उस समय एक मील का पत्थर  साबित हुई थी. अब इसी टाइटल से भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं जिसका निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  के साथ साउथ की सुपरस्टार मेघा श्री नजर आने वाली हैं. बोल राधा बोल से खेसारी लाल यादव का नया लुक रिलीज किया गया है.जिसमे खेसारी लाल यादव एक देहाती की भूमिका में दिखाई दे रहे जैन इसी के साथ इसी फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेसारी  और मेघा एक साथ खड़े हुए हैं और बैकग्राउंड में ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म बोल राधा बोल का टाइटल ट्रेक बज रहा है.इस वीडियो में खेसारी और मेघा प्यार के नशे में ऐसे खोए हुए हैं कि मानों आसपास इनके क्या चल रहा हैं. इसकी इन्हें खबर ही नहीं है.

पिछले कई सालों से खेसारी के पसंदीदा निर्देशक बने निर्देशक पराग पाटिल ने उनको अपनी हर फिल्म में एक अलग लुक में दिखाया हैं चाहे वो संघर्ष हो जिसमें खेसारी एक एक बुजुर्ग के तौर पर, लिट्टी चोखा में एक गांव का युवक, वही आशिकी में खेसारी के दो दो शेड दिखाए गए हैं। अब बात करे बोल राधा बोल की तो इसमें खेसारी एक अलहड़ व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं.

बोल राधा बोल के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म एक नास्तिक के आस्तिक प्रेम की कहानी है. इसमें भी हमने खेसारी को एक अलग और हटके लुक दिया है.

निर्माता विजय यादव ने कहा कि फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है. इसमें खेसारी और मेघा श्री का किरदार बहुत ही जानदार शानदार हैं जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास कराएगी.

सांवरे फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी  ‘बोल राधा बोल’ के निर्माता एवं सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. फ़िल्म सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री इस फिल्म में लीज रोल प्ले कर रही हैं. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है.

गौरतलब है कि नब्बे के दशक में बतौर निर्माता स्टार मेकर विजय यादव ने उस समय के सुपरस्टार महानायक कुणाल सिंह को लेकर भोजपुरी फिल्म ‘चला सखी दूल्हा देखे’ का निर्माण किया था. तब से लेकर अब तक विजय यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देते चले आ रहे हैं.

बता दें कि फिल्म निर्माता विजय यादव की इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष’, ‘लिट्टी चोखा’ और ‘आशिकी’ का निर्देशन किया है. इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं, जिन्होंने खेसारी लाल यादव की अनगिनत सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का कथा, पटकथा और संवाद लिखा है. इसके संगीतकार छोटे बाबा बसही कई साल बाद वापस फिर से खेसारी लाल यादव की फिल्म का संगीत दे रहे हैं. फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं. फाइट मास्टर दिलीप यादव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव हैं. ईपी अखिलेश राय हैं. फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, चम्बल ब्वॉय रवि यादव, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, तुलसी, अरूणा गिरी, महिमा सिंह, नीलू तिवारी, महेश आचार्य, पप्पू यादव, सुबोध यादव, संजय वर्मा, करण पांडेय, संजीव मिश्रा, अभय राय, निशा तिवारी, दीप्ति तिवारी, यादवेन्द्र यादव, कीर्ति, नेहा, रानी, आर नरेन्द्र हैं।

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने,  वीडियो हुआ लीक

https://www.instagram.com/p/CbHwZG1ltEE/

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अंगद कुमार ओझा जल्द ही एक साथ दो भाषाओं की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके चैलेंजिंग अभिनय से सजी फिल्म करिया का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है, जिसके पोस्टर में अंगद कुमार ओझा एक्ट्रेस जोया खान के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड रेत के मैदान और नीला आसमान से घिरा हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा है.

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी फिल्म करिया की कहानी आज के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित है, जिसे अभी रिबिल नही किया जा रहा है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक अलग तेवर में अंगद कुमार ओझा दिखाई देंगे. वे इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. वे भोजपुरी फिल्मों के इकलौते ऐसे निर्माता हैं, जिन्होंने दो भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया है. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है.

उल्लेखनीय यह है कि फिल्म में अंगद ओझा का  हैरतअंगेज अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ सकता है. फिल्म में अंगद ओझा डबल शेड्स में दिखाई देगें. उनका साउदर्न स्टाइल एक बार फिर से दर्शकों के बीच छाप छोड़ सकता है. फिल्म करिया के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं. डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, एडिटर गोविन्द दूबे, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क आई फोकस स्टूडियो में किया गया है।. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में अंगद ओझा के साथ जोया खान, मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा हैं.

गौरतलब है कि अपनी पहली रिलीज फिल्म “वायरस” से फिल्मी पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाले जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक व अभिनेता अंगद कुमार ओझा अपनी नई फिल्म “करिया” को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीजिंग की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं.

फिल्म के बारे में बात करने पर अंगद कुमार ओझा ने बताया कि फिल्म “करिया” की कहानी पूरी तरह से फ्रेस और सम्पूर्ण पारिवारिक है. जिसमें एक्शन भी है, इमोशन भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी का तड़का भी लगा है. उम्मीद है कि फिल्म करिया को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

 

सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता जीतू लेकर आ रहे हैं “तीन दीवाने”, शूटिंग हो रही है लखनऊ में

बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए अग्रसर फ़िल्म निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह और निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू एक साथ लेकर आ रहे हैं बेहतरीन भोजपुरी फिल्म “तीन दीवाने”, जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर जोर शोर से की जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के युवा स्टार गौरव झा और एक्शन स्टार विशाल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की यह जोड़ी फुल टू धमाल मचाने आ रही है। भोजपुरिया ऑडियंस के फुल एंटरटेनमेंट के लिए फुल टू धमाल मचाने के लिए बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड, श्री माँ फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने का निर्माण बिग लेबल की जा रही है। निर्माणाधीन इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में गौरव झा, विशाल सिंह और सीपी भट्ट हैं। फिल्म की नायिका प्रीति मौर्य और सपना सिंह हैं। उनकी कमेस्ट्री फुल तू धमाल और फुल एंटेरटेनिंग होगी। साथ ही समर्थ चतुर्वेदी और देवेन्द्र कुमार भी सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री जे नीलम और कॉमेडियन साहब लाल धारी अपने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले हैं।

गौरतलब है कि फिल्म तीन दीवाने की मेकिंग और टेकिंग कमाल की की जा रही है। सम्पूर्ण पारिवारिक एवं हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय एवं पर्यटक स्थलों पर की जा रही है।

फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक संदेशप्रद फिल्म के निर्माण का बीड़ा उठाया है। लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं, जो फिल्म निर्माता के फिल्म बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। संगीतकार अशोक राव हैं, जिन्होंने कर्णप्रिय एवं मधुर संगीत बनाया है। डीओपी ओम मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर अशोक मैती (दादा), सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर आरके श्री, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, सह निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव, प्रोडक्शन हेड संतोष मौर्य, नितिन कुमार हैं।

फिल्म के स्टार कास्ट गौरव झा, विशाल सिंह, सीपी भट्ट, देवेन्द्र कुमार, प्रीति मौर्य, सपना सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, साहब लाल धारी, प्रियंका चौधरी, इन्द्रसेन यादव, ऊदल यादव, रागिनी यादव, बॉबी सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, राखी, मास्टर बॉबी आदि हैं।

सुरेश राठौर, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्ता जीतू लेकर आ रहे हैं “तीन दीवाने”,  शूटिंग हो रही है लखनऊ में

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की फ़िल्म कलाकंद के सभी गाने गायेंगी शिल्पी राज

भोजपुरी सिनेमा की चहेती सिंगर शिल्पी राज के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। उनकी ख्याति इस समय सातवें आसमान पर हैं। जैसा कि शिल्पी राज के नाम में ही राज है वैसे ही वे अपनी दमदार आवाज के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। छोटी उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके गाए सभी गाने मिलिनियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। अब शिल्पी राज के फैंस के लिए एक और खुश खबरी हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल के बैनर तले दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी स्टारर फिल्म ‘कलाकंद के सभी गानों में दर्शकों को शिल्पी राज की जादुई आवाज सुनने को मिलेगी। इस बात की पुष्टि खुद निर्माता रत्नाकर कुमार ने की हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने बताया है कि हमारी भोजपुरी फिल्म कलाकंद के सभी गानों को शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज देंगी। यह श्रोताओं और शिल्पी राज के फैन्स के लिए बड़ी खबर है। शिल्पी राज की युवाओं में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। जिसका फायदा कलाकंद को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ‘कलाकंद’ से शिल्पी राज का जुड़ना हमारे लिए भी खुशी की बात है। वे हमारी फिल्में के गाने गानें वाली है। इससे फिल्म का ग्राफ और बढ़ जाएगा। वैसे भी इस फिल्म दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के होने से पहले ही फिल्म का केनवास बड़ा था। अब शिल्पी राज के जुड़ जाने से इसके ग्राफ में चार चांद लगा गए हैं।

Shilpi Raj will sing all the songs of Worldwide Records  Film Kalakand

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह

इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में नंबर 1 पर पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली, नंबर 2 और 3 पर ओ आथिया, 4 पर सम्मी जैसे गाने के बीच में भोजपुरी इंडस्ट्री के भी गानों ने इस चार्ट बास्टर में अपनी जगह में वृद्धि करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जहाँ पिछले सप्ताह ‘राजा जी खून कई द’ 15वे नंबर पर था, वही इस सप्ताह इस सांग ने चार पायदान की बढ़त बढ़ाते हुए ये 11वे नंबर पर आ गया है। वही इसी के साथ ‘रेलिया रे’ सांग भी छलांग लगते हुए 25वे स्थान से 15वे स्थान पर आ गया हैं। इन दोनों ही सांग में एक खास बात है कि दोनों ही गानों को भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने रिलीज किया है और दोनों ही गानों को भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने गाया हैं। जहाँ ‘राजा जी खून कई द’ में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने अपनी परफॉर्मस से चार चांद लगा दिके हैं, तो वही ‘रेलिया रे’ में अभिनेत्री श्वेता महारा नजर आई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज ‘राजा जी खून कई द’ 37 मिलियन और 3 लाख 5 हजार लाइक वही, ‘रेलिया रे’ को 23 मिलियन और 2 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक हासिल कर चुके हैं।

इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकार कुमार ने कहा कि हमारी कंपनी से रिलीज शिल्पी राज के गाने  ‘राजा जी खून कई द’ और ‘रेलिया रे’ ने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में अपनी जगह बनाई है। इससे ये पता चलता हैं कि हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री अब बॉलीवुड सांग्स को भी टक्कर दे रही हैं। कंपनी से रिलीज हुई सांग ने म्यूजिक चार्ट बास्टर में पहुंचने पर मैं सभी बधाई देता हूँ। दोनों ही गाने जबर्दस्त परफॉर्म कर रहे हैं।

इस सफलता पर शिल्पी राज ने कहा कि मैं सभी ऑडियंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस सांग को टॉप म्यूजिक वीडियोज के बीच में पहुंचाया हैं। और ये साबित कर दिया कि हम भोजपुरिया सिंगर भी किसी से कम नहीं हैं। बॉलीवुड सांग के बीच में मेरे सांग्स का होना भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी एक सकारात्मक खबर है। अब हम और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। जिससे इसी तरह हम दुनिया की नजरों में अपनी जगह बना पाए।

   

इंडिया टॉप म्यूजिक चार्ट में 11वे नंबर पर शिल्पी राज और नीलम गिरी का ‘राजा जी खून कई द’, वही श्वेता महारा का ‘रेलिया रे’ ने 15 स्थान पर बनाई जगह

राजेश मोहंती की वेब सीरीज इनसाइड स्टोरी’ ने लिखी सफलता की कहानी!!

राजेश मोहंती एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी निर्माता और कहानीकार हैं। उनकी हालिया वेब सीरीज, इनसाइड स्टोरी ने एक ‘सिक्स’ मारा है! जबरदस्त व्यूज के साथ सीरीज को एमएक्स प्लेयर, हंगामा और वोडाफोन जैसे शीर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है। सीरीज की सफलता ने मोहंती और उनकी पार्टनर और 24 एफपीएस एंटरटेनमेंट एलएलपी की अभिनेत्री स्वप्ना पाती और एस आर एंटरप्राइजर्स को अपनी भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में उत्साहित कर दिया है।

इनसाइड स्टोरी को मिल रहे शानदार रेस्पॉन्स के बारे में मोहंती कहते हैं, “मेरी नई वेब सीरीज इनसाइड स्टोरी को मिली प्रतिक्रिया शानदार रही है।” इतना शानदार रेस्पॉन्स है कि वह अब इस सीरीज़ का सीक्वल बना रहे हैं, लेकिन स्पष्ट करते हैं कि यह इनसाइड स्टोरी की तरह लॉकडाउन स्टोरी का विस्तार नहीं होगा।

सीरीज के कई हिस्सों में रिपोर्ट किए गए बोल्ड दृश्यों को लेकर मोहंती ने बोल्ड सीन के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह दृश्य कहानी की मांग के अनुसार रखे गए थे और जानबूझकर नहीं थे। “वे अश्लील नहीं हैं। वास्तव में, तीसरे एपिसोड में कोई भी बोल्ड सीन नहीं है,” उन्होंने क्लियर किया।

किस वजह से मोहंती ने इनसाइड स्टोरी सीरीज़ बनाई? इस सवाल के जवाब में मोहंती स्पष्ट रूप से कहते हैं, “देखिए लॉकडाउन की अवधि में हर घर और कंपनी में अलग-अलग कहानियां थीं। हमने कुछ दृश्यों की कल्पना की और उन्हें फिल्म के रूप में ढाल दिया। और नतीजा यह है कि इनसाइड स्टोरी तय्यार हो गई।”

अपने और स्वप्ना पाती के प्रोडक्शन हाउस के सफर के बारे में पूछने पर मोहंती कहते हैं कि यह एक यादगार सफर रहा है। मोहंती गर्व से कहते हैं, “हमारी फिल्म अंतरध्वनी ने 14 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, जो कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। हमारी आने वाली दूसरी फिल्म रिक्की बबलानी साई कबीर द्वारा निर्देशित एक तेज रफ्तार बायोपिक है।

इनसाइड स्टोरी की अगली कड़ी के अलावा भविष्य के अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में मोहंती ने बताया, “सोसायटी नाम की एक और सीरीज है। एक अनोखा म्यूज़िक एल्बम ट्रैक्स भी पाइपलाइन में है।”

क्या मोहंती वेबसीरीज की मौजूदा स्थिति से खुश हैं? मोहंती ने विस्तार से बताया, “हां, वेबसीरीज का बाजार काफी उत्साहजनक है। जैसा कि मैं देख रहा हूं, इस प्लेटफॉर्म का भविष्य उज्ज्वल है। वेबसीरीज ने कई नए सितारों को भी जन्म दिया है।”

हम उनके आगे के सिनेमाई सफर में राजेश मोहंती को शुभकामनाएं देते हैं..

           

INSIDE STORY  SPINS A WEB OF SUCCESS Web Series By Rajesh Mohanty

गुंजन सिंह का नया धमाकेदार गीत “रंगबाज लवरवा” यूटयूब पे कर रहा है ट्रेंड, मिले 2 मिलियंस व्यूज

भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर व सुपर स्टार गुंजन सिंह जब अपने फैन्स के लिए एक धमाकेदार गीत लेकर आए रंगबाज लवरवा तो यूटयूब पर गर्दा उड़ गया है। यह गाना 27 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक इसे 2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस गाने में ऎक्ट्रेस मेघा शाह कलरफ़ुल कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें इस गाने में आकर्षक रूप से दिखाया गया है। गुंजन सिंह का ये नया गीत सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमें जबरदस्त डांस और रोमांस का तड़का है।

यह गाना गुंजन सिंह ने विशेष शैली में गाया है। गुंजन सिंह भोजपुरी के मोस्ट फेमस सिंगर्स में गिने जाते हैं। इनके गानों को यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके फैंस की संख्या लाखों में है। इनका यह नया गाना भी खूब लाइक शेयर किया जा रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहा है।

गुंजन सिंह भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मेरा यह लेटेस्ट गीत ट्रेंड कर रहा है।  यह मेरा एक खास सांग है, जो 2 मिलियन व्यूज भी क्रॉस कर गया है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद।”

सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने पर खूब अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।

वास्तव में गाने का पुरा वीडियो देखकर आप का दिल खुश हो जाएगा। जिस तरह इस का वीडियो को फ़िल्माया गया है वो दर्शनीय है। गुंजन सिंह का यह सांग एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें ऎक्ट्रेस मेघा शाह बेहद ब्यूटिफुल और प्यारी दिख रही हैं।

गाने के खूबसूरत लिरिक्स को मनीष रोहतासी ने लिखा है संगीत दिया है आर्या शर्मा ने। डायरेक्टर टीम संजू, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी योगेश सिंह, एडिटर आर निंजा (रोहन राउत) हैं। प्रोडक्शन निशांत सिंह का है।

 

Gunjan Singh’s new sizzling song Rangbaaz Loverva is trending on YouTube got 2 million views

कड़ाके की ठंड में अभिनेता विनोद यादव और संजय पांडेय आपस में भिड़े, ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग की कंप्लीट

भोजपुरी फिल्म गुंडा से सुर्खियों में आये राइजिंग स्टार विनोद यादव इन दिनों एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जी हां! अभी हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहतरीन लोकेशन पर भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की शूटिंग पूरी की है। और अब विनोद यादव एक और भोजपुरी फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद और बस्ती में पूरी कर लिया है। इन दोनों ही फिल्मों में  उनके साथ खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी नायिका सुदीक्षा झा हैं।

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की  फिल्म ‘कर्मपुत्र’ में विनोद यादव भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय और सुशील सिंह के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स के सीन की शूटिंग में हाड़ कपा देने वाली ठंड के माहौल में खूब एक्शन व मारपीट करते हुए नजर आए हैं, वह भी सुशील सिंह और संजय पांडेय के साथ। क्लाइमेक्स की शूटिंग के समय विनोद यादव के एक्टिंग और फाइट को देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। अपनी प्रशंसा सुनकर विनोद यादव फूले नहीं समा रहे हैं और सबको धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि जो सब लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं। यह मेरे लिए दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद है। इस तारीफ का श्रेय मैं हमारे सीनियर को देना चाहूंगा। जो मेरा हौसला बढ़ाते हैं, जो मुझे सिखाते हैं और मैं सीखने की कोशिश करता हूं। अपने गांव में कर्मपुत्र कई शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया है।इसके लिए कर्मपुत्र की पूरी टीम का धन्यवाद।

फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बख़्श ने बताया कि यह एक धमाकेदार फ़िल्म है। इसकी कहानी हरीश पटेल ने लिखी है, जिसकी परिकल्पना को हम पर्दे पर उतार रहे हैं। फिल्म में आपको कई रोमांचित कर देने वाले दृश्य देखने को मिलने वाले हैं। क्योंकि कर्मपुत्र एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों मंत्रमुग्ध कर देगी। कर्मपुत्र की सह निर्माता साक्षी यादव हैं। फिल्म में विनोद यादव, सुदीक्षा झा, संजय पांडेय, सुशील सिंह,  सोनू पांडेय सहित कई कलाकार हैं।

वहीं संजय पांडेय ने अभिनेता विनोद यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं पहली बार विनोद यादव के साथ काम कर रहा हूँ। इनके साथ काम करके ऐसा नहीं लगा मुझे की हम पहली बार काम कर रहे हैं। बल्कि ऐसा लगा कि हम कई बार काम कर चुके हैं। इनकी डायलॉग डिलेवरी कमाल की हैं। विनोद बहुत ही उन्दा अभिनेता है ये भोजपुरी इंडस्ट्री के भविष्य हैं।

   

Actor Vinod Yadav and Sanjay Pandey clashed in the bitter cold  shooting of Karmaputra completed

डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने साईन किया एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्म

भोजपुरी फिल्मों के डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत अब जल्द ही एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्मों में हीरो के रूप में काम करते नजर आएंगे। उनकी हीरोइन तृषा खान होंगी। बताया जा रहा है कि यह हर जॉनर की तथा हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं की फिल्में होंगी, जिसको लेकर सत्येन्द्र सिंह राजपूत बेहद उत्साहित हैं।

आपको बता दें कि एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स का 11 फिल्मों का एग्रीमेंट हुआ है और 2 साल के अंदर यह 11 फिल्मे बनेंगी। इन फिल्मों में हिंदी और भोजपुरी दोनों फिल्मे होंगी। एबी ग्रुप के ओनर डॉ. अभय बंसल और एआरजे फिल्म्स ने अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत को साइन किया है।

अभिनेता सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मैं एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही 11 फिल्मों में काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूँ। यह फिल्मे भव्य रूप से बनेंगी जिनमे मनोरजंन के साथ दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को भी मिलेगा। फिलहाल प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही हम फ्लोर पर जाने की तैयारी करेंगे।

गौरतलब है कि सत्येन्द्र सिंह राजपूत जल्द ही करोड़ों दिलों की धड़कन चुलबुली अदाकारा निधि झा के साथ भोजपुरी फिल्म “भूचाल” लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं।

  

Dynamic actor Satyendra Singh Rajput signs 11 films of AB Group and ARJ Films

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा की नई फिल्म “सदा सुहागन” में निरहुआ, आम्रपाली दूबे और काजल राघवानी

जहां भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वही अब वे काजल राघवानी के साथ तीन फिल्में करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने काजल को साइन भी कर लिया है। इसके अलावा एक और खास बात ये है कि प्रदीप के शर्मा ने आम्रपाली दुबे को भी अपनी आगामी परियोजना के लिए अनुबंधित किया है। प्रदीप शर्मा की लिट्टी चोखा रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिला है। वही खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर आशिकी रिलीज होने वाली है।

https://www.instagram.com/p/CX51UHXlQ-w/?utm_medium=share_sheet

https://www.instagram.com/pradeepsharma2152/p/CXyIul4lb7x/?utm_medium=share_sheet

https://www.instagram.com/p/CX5HTw9Ia_2/?utm_medium=share_sheet

हालही में शर्मा ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग पूरी की है और अब उन्होंने एक और फ़िल्म की घोषणा की है। फ़िल्म का नाम सदा सुहागन। जिसमे मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी हैं। वहीं प्रदीप के शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे काजल राघवानी को साइन करते हुए वीडियो देखा सकता है वहीं दूसरे पोस्ट में फ़िल्म निर्देशक पराग पाटिल, काजल राघवानी नजर आ रहे हैं जिसमे प्रदीप के शर्मा काजल राघवानी को एक चेक दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इन्हें लगातार 3 फिल्मों के लिए साइन किया गया है। फ़िल्म आशिकी में भी काजल ही होतीं मगर किसी कारणवश वह इस फ़िल्म में नहीं हैं मगर अब हम लोग लगातार तीन फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ के बाद रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह को लेकर भी फ़िल्म बनाएंगे निर्माता प्रदीप के शर्मा। प्रदीप के शर्मा अपने बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स के तले भोजपुरी में भव्य रूप से फिल्मे बना रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रदीप के शर्मा खेसारी लाल यादव के साथ “लिट्टी चोखा” जैसी सुपर हिट फिल्म दे चुके हैं वहीं जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, बिग बॉस फेम अक्षरा सिंह, श्रुति राव के साथ वह फ़िल्म सबका बाप अंगूठा छाप बना रहे हैं जिसकी शूटिंग प्रयागराज में पूरी कर ली गई है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा इस फ़िल्म को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।  बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले अब तक जितनी भी फिल्मे बनीं हैं या बन रही हैं उन फिल्मों की कहानी, बजट, प्रेजेंटेशन लाजवाब होता है। इसलिए तो प्रदीप के शर्मा को भोजपुरी का शोमैन कहा जाने लगा है।

    

Nirahua – Amrapali Dubey and Kajal Raghavani in Bhojpuri showman Pradeep K Sharma’s new film Sada Suhagan

Nilkamal and Neelam Giri’s Sad Song Janwo Se Jaada Released From Bhojpuri Worldwide Records – The video is touching the hearts

भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का छू लेने वाला सैड सांग “जनवो से जादा” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। नीलकमल और नीलम गिरी के सबसे दर्दभरे वीडियो सांग  को रिलीज होते ही खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। कुछ ही घन्टे में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रहा है। इस सैड सांग का फर्स्ट लुक और टीज़र जब सोशल मीडिया पर लांच किया गया  तभी से फैन्स और दर्शक इस गाने का इंतजार कर रहे थे, गाना रिलीज होते ही सभी ने हाथों हाथ उठा लिया।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने में नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की एक प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है। वीडियो में नीलम गिरी नीलकमल की पत्नी के रोल में हैं, एक सड़क हादसे से दोनों की जिंदगी प्रभावित होती है। यह ह्रदयस्पर्शी और भावनात्मक गीत में बिछड़ने का दर्द दर्शाया गया है। नीलकमल सिंह काफी इमोशनल अंदाज़ में गाते हैं “जेकरा के जाननी जनवो से जादा”। गाना लोगों के दिलों को टच कर रहा है।

नीलकमल और नीलम गिरी के इस गाने की विशेषता यह है कि इसे किसी बॉलीवुड गीत की तरह शूट किया है जिसमें एक कॉन्सेप्ट है, एक कहानी है और आकर्षित करने वाली प्रस्तुती है। इस दर्दभरे गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है। इसे बलिराम बिधाता ने लिखा है और संगीत से आशीष वर्मा ने सजाया है। वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है, वहीं इसके कोरियोग्राफर है रितिक। गाने के एडिटर दीपक पंडित हैं जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है। अरेंजर मोहित मौर्या हैं।

नीलम गिरी और नीलकमल सिंह के सभी फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के लिए यह गाना किसी उपहार से कम नहीं है।

  

गौरतलब कि नीलकमल सिंह और नीलम गिरी का एक और दर्दभरा वीडियो सांग “मुंहवा फेरबू बलम से’ सुपर हिट हो चुका है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया था। यूटयूब पर इस सांग ने मिलियन्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सांग में फर्स्ट टाइम इन दोनों सितारों ने एक साथ काम किया है और अब यह जोड़ी जनवो से जादा लेकर आई है, इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

Jai Yadav and Amrapali Dubey will again rock together will shoot again in UP

जय यादव और आम्रपाली दूबे फिर एक साथ मचायेंगे धमाल , यूपी में करेंगे फिर शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के व्यस्त ऎक्टर जय यादव और आम्रपाली दूबे की ग्लैमरस जोड़ी एक बार फिर से एक नई फ़िल्म में एक साथ काम करने जा रही है। जी हाँ, ये दोनों सितारे फ़िल्म “मेरे रंग में रंगने वाली” में एक साथ काम कर चुके हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। जय यादव और आम्रपाली दूबे की सेकंड फ़िल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। इन दोनों स्टार्स को जिस फ़िल्म के लिए अनुबंधित किया गया है उसके निर्माता राजू शेख हैं। फ़िल्म के लेखक सभा वर्मा हैं।

फ़िल्म के निर्माता राजू से पता चला है कि जय यादव व आम्रपाली दूबे की इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग सितंबर के आखरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। इस फ़िल्म को साल के अंत तक रिलीज करने का प्लान है।

इस फ़िल्म के निर्माता राजू जी ने बताया कि फ़िल्म “मेरे रंग में रंगने वाली” में मुझे जय यादव और आम्रपाली दूबे की ऑन स्क्रीन  जोड़ी व केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी तभी मैंने फैसला किया कि मैं इस जोड़ी के साथ ही काम करूंगा।

आपको बता दें कि एक्टर जय यादव की इस साल बैक टू बैक 6 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें उनके अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की सभी टॉप ऎक्ट्रेस हैं। जैसे जय यादव काजल राघवानी के साथ दो फिल्मे “अमानत” और “गुंडों की आएगी बारात” लेकर आ रहे हैं। रानी चटर्जी के साथ “बाबुल की गलियां, निधि झा के साथ “साथ छुटे ना साथिया” और निहारिका पवार व रितिका शर्मा के साथ “दिल मिल गये” भी जय यादव की अपकमिंग मूवीज़ हैं।

आम्रपाली दूबे के संग “मेरे रंग में रंगने वाली” तो कम्प्लीट है ही, अब सितंबर में जय यादव इनके साथ दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं।

जय यादव ने हाल ही में रानी चटर्जी के साथ फ़िल्म “बाबुल की गलियाँ” की शूटिंग पूरी की है।

Kesari Lal Yadav – Pradeep K. Sharma And Parag Patil’s Unique Film Litti Chokha’s First Look Went Viral

खेसारीलाल यादव, प्रदीप के शर्मा और पराग पाटिल की अनोखी फ़िल्म लिट्टी चोखा का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा का फर्स्ट लुक मुंबई में लांच किया गया है, जोकि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है। बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा द्वारा निर्मित और डायनामिक डायरेक्टर  पराग पाटिल निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म लिट्टी चोखा के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। इस मौके पर सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, निर्माता प्रदीप के शर्मा, निर्देशक पराग पाटिल, प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता पदम सिंह भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि 9 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही आउट किया जाएगा। इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव एकदम देहाती लुक व शुद्ध देसी अवतार में दिखाई दे रहे है। एक आम इंसान की तरह कुर्ते पायजामे में एक देहाती बाबू दिख रहे हैं, जिनके गले मे गमछा भी अकर्षक लग रहा है। एक गांव वाले की सादगी और मासूमियत उनके चेहरे और उनकी बॉडी लैंगुएज से झलक रही है।

वहीं फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी भी गांव की एक महिला के रूप में दिख रही हैं। फिल्म का यह फर्स्ट लुक कमाल का लग रहा है। बैकग्राउण्ड में तिरंगे की तस्वीर इसे एक क्लासिक पोस्टर का रुप देती है। फ़िल्म के टाइटल लिट्टी चोखा के साथ टैगलाइन दी गई है “ए टेल ऑफ इंडिया”, वाकई यह भारत की कहानी पेश करने वाली फिल्म लग रही है।

उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ को इंडस्ट्री के स्थापित निर्देशक पराग पाटिल ने निर्देशित किया है। फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म में संगीत ओम झा व मधुकर आनंद का है। फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी, डीओपी आर आर प्रिंन्स, एडिटर गुरजंट सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और फाइट मास्टर हीरा यादव हैं।

  

फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडे, प्रकाश जैस आदि कलाकार हैं।

Ritesh Pandey – Neelam Giri Change The Trend Of Bhojpuri Songs

रितेश पांडे, नीलम गिरी ने भोजपुरी गानों का माहौल किया चेंज

भोजपुरी सिने जगत में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर नई पहल की है। जी हां, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युट्यूब चैनल से भोजपुरी गानों का माहौल चेंज करने वाला गाना घंटी रिलीज किया गया है। जिसमें सुपरस्टार रितेश पांडे और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की लाजवाब केमिस्ट्री पति-पत्नी के रूप में कमाल की लग रही है।  वाकई इस गाने ने भोजपुरी सांग के माहौल को चेंज कर दिया है।

घंटी गाने को लेकर रितेश पांडे ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार की सोच बड़ी अच्छी थी कि कुछ हटकर गाना बने। वैसा ही उन्होंने परिवर्तन भी किया है। इतना अच्छा पारिवारिक गाना बनाने में जो विशेष सहयोग है, वह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का है।

गौरतलब है कि पति की कथा और पत्नी की व्यथा को प्रस्तुत करने वाला यह गाना घंटी की सबसे खास बात यह है कि होली के माहौल में इस गाने का आना बहुत ही बड़ी बात है। यह दो स्टोरी पर गाना बनाया गया है, एक तरफ पति कथा करने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ पत्नी की व्यथा का वर्णन किया गया है। जोकि बहुत ही सराहनीय है। लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही गाने आने चाहिए तभी भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव आएगा, ताकि हर वर्ग के दर्शकों का फुल टू धमाल मनोरंजन हो सके और भोजपुरी एल्बम के गानों पर उंगली ना उठ सके। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में नयापन फील हो रहा है और  कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में दिखती है। इससे पता चलता है कि म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का मकसद साफ दिखता है। कि आने वाले दिनों में ऐसे गानों की वजह से ही भोजपुरी अल्बम सांग की मेकिंग में परिवर्तन दिखेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत घंटी नामक इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। परिकल्पना छोटन पांडे ने की है, डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल रितिक, एडिटर दीपक रावत हैं।

आप भी एक बार देखें रितेश पांडे और नीलम गिरी का धमाल सांग ‘घंटी”, आप इसे बार बार देखना चाहेंगे।

On the auspicious occasion of Basant Panchami muhurat of Bhojpuri films Sarkari Dulha And Nakabandi was completed

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म ‘ सरकारी दूल्हा ‘ और ‘नाकाबन्दी’ का मुहूर्त सम्पन्न

साई कलर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘ सरकारी दूल्हा ‘ और नाकाबंदी ‘ का शुभ मुहूर्त गोरेगांव के लकी स्टूडियो में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के पावन पर्व “ बसंत पंचमी “ के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ । दोनों फ़िल्मो के निर्माता राहुल मिश्रा तथा’ सरकारी दूल्हा ‘ के निर्देशक विशाल दीक्षित ,लेखक शशि रंजन द्विवेदी ,छायाकार प्रदीप शर्मा ,नृत्य निर्देशक उपेंद्र कुमार शॉव हैं।जबकि ‘नाकाबंदी’के निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह और लेखक विकाश मंडल,एक्शन मास्टर दिनेश यादव  हैं।फिल्म के कलाकारों व बाकी टेक्नीशियन का चयन शीघ्र ही किया जाएगा । इन दोनों फ़िल्मो की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत चुनाव के बाद गोरखपुर और मॉरीशस में शुरू होगी ।

   

सरकारी दूल्हा जहाँ साफ सुधरी पारिवारिक फ़िल्म होगी ।जिसमे एक अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी । वहीं नाकाबंदी एक एक्शन प्रधान फ़िल्म होगी जिसमें पुलिस और राजनीतिक महकमे के बीच द्वंद देखने को मिलेगा।

Power Star Pawan Singh – Neelam Giri Holi Song Releasing Soon by Worldwide Records

जल्द रिलीज होगा पवन सिंह-नीलम गिरी का ‘लहँगवा लस-लस करता’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार और गायकी के सिरोमणि पवन सिंह का पहला होली सांग ‘लहँगवा लस-लस करता’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। गाने को पवन सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गया है। इस सांग का पोस्टर आजकल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में पवन सिंह और अभिनेत्री नीलम गिरी होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दोनों की जोड़ी बड़ी ही कमाल की लग रही है। ‘लहँगवा लस-लस करता’ को जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार ने कहा कि पवन सिंह की आवाज में वो जादू है कि दर्शकों के मन को मोह लेती है। उनके गाने हमेशा ही दर्शकों को पसंद आते हैं एवं दर्शक इन्हें हाथों हाथ उठा लेते हैं। गाने के लिए रत्नाकर कुमार ने आगे कहा कि गाना जब दर्शकों के बीच आएगा तो दर्शकों को ये बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। क्योंकि गाने में दर्शकों को पवन सिंह का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलने वाला है।

गीत को अरुण बिहारी ने लिखा है। इसे संगीत से छोटे बाबा (बसही) ने सजाया है। गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है। नृत्य निर्देशन राहुल, रितिक ने किया है। गीत के एडिटर दीपक पंडित, परिकल्पना दीपक सिंह, रिकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी, आशीर्वाद माता-पिता, अजीत सिंह (जोकहरी), सहयोग अमित सिंह का है।

Arun Kumar Parihar Poineer In Digital Marketing And Celebrity Management

Arun Kumar Parihar hails from Jammu who is at present doing post graduation from Jammu University

is  master of Digital Marketing and his company is successful Celebrity Management of Many celebrities of India & Abroad.

Earlier he was teaching students , but he was wast knowledge  in digital Marketing drew his interest in making his profession in Digital Marketing and his good relarion in Glamour world made him Celebrity Management personality.

Born on 24.10.1992 at Thathri  Grown up and educated  in Jammu city is now one of the best in his field giving services thru out India even to corporate houses. He has very friendly and family relations with famous Choreographer Rajesh Kumar Kalal aka Rrex Dance Dubai and Manish Tiwari.

       

In 2020 was moving to USA but due to covid struck here and durring lock down learned about more buisness ideas how ideas work online and in this way career of digital marketing began then after become enterpreneur in digital marketing.

Gopal Singh Sat Phere With Dhani Shree On The Set Of Milan The Wedding Photo Went Viral

मिलन’ के सेट पर गोपाल सिंह ने धानी श्री संग लिया सात फेरे, शादी का फोटो हुआ वायरल

गायक से नायक बने पॉपुलर सिंगर गोपाल सिंह फिल्म ‘मिलन’ से बतौर हीरो फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच उनकी चर्चा किसी और वजह से हो रही है। दरअसल गोपाल सिंह की शादी की तस्वीर वायरल हो गई है। भोजपुरी फिल्म ‘मिलन’ के सेट पर गोपाल सिंह ने धानी श्री के साथ सात फेरे लेते हुए फिल्म के एक दृश्य का फिल्मांकन किया गया हैं। यह फोटो उसी शादी की शूटिंग के सीन है। फिल्मों के सेट पर शूटिंग करते समय अक्सर हीरो और हिरोइन के बीच प्यार और रोमांस की ख़बरें आती रहती हैं। जोकि सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन ठहरिये, इससे पहले कि आप गोपाल सिंह और स्टार प्लस के सीरियल की फेमस एक्ट्रेस धानी श्री के साथ शादी की इस तस्वीर पर अपनी अटकलें लगाना शुरू करें हम आपको बता दें कि यह दरअसल गोपाल सिंह और धानी श्री की अपकमिंग फिल्म ‘मिलन’ की शूटिंग की तस्वीर है। कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस फिल्म में गोपाल सिंह की एक और नायिका हैं बांग्ला एवं भोजपुरी फिल्मों की स्टार सिनेतारिका मणि भट्टाचार्य। लव ट्रेंगल वाली इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल वाराणसी में चल रही है। फिल्म में गोपाल सिंह की शादी मणि भट्टाचार्य से होती है या फिर धानी श्री के साथ, यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा।

आपको बता दें कि धानी श्री ने कई टीवी सीरियल में लीड रोल किया है। हिन्दी और गुजराती फिल्मों भी अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं और अब ‘मिलन’ से भोजपुरी फिल्मो में कदम रख रही हैं। फिल्म में गोपाल सिंह, मणि भट्टाचार्य और धानी श्री की तिकड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। लड्डू गोपाल एंटरटेनमेंट एवं वाराणसी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म मिलन की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में हो रही है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सिंगर एक्टर गोपाल सिंह हैं। अपने चैलेंजिंग किरदार से वह दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। अब तक बहुत सारे हिट भोजपुरी गीत गाकर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बनाने वाले सिंगर से एक्टर बने गोपाल सिंह अब बतौर हीरो खूब धमाल मचाने वाले हैं। जिस तरह से वे बतौर गायक भोजपुरिया श्रोताओं के दिलों में राज कर रहे हैं। उसी तरह अब बतौर नायक दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा मिर्जापुर के विंडम फॉल, चन्दौली में देव दरी, राज दरी आदि मनोरम एवं पर्यटक स्थलों पर भी की जाएगी। हर वर्ग के दर्शक को ध्यान में रखकर निर्मित की जाने वाली यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक व साफ-सुथरी है। यह फिल्म गोपाल सिंह के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार महानायक कुणाल सिंह गोपाल सिंह के पिताजी का किरदार निभा रहे हैं। साथ में बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, मन्टुलाल, इला पांडेय, सचिन श्रीवास्तव भी दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।

फिल्म मिलन के निर्माता सचिन जायसवाल व एस सिंह हैं। निर्देशक आनन्द सिंह हैं, जो हमेशा लीक से हटकर फिल्म की कहानी पर काम करते हैं। लेखक मनोज पांडेय, जिन्होंने बहुत ही मार्मिक कथापूर्ण फिल्म लिखा है। संगीतकार मधुकर आनन्द व साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, अनिरुद्ध शाहाबादी, हरिन्दर सिंह डेंजर हैं। फिल्म के छायाकार साहिल जे अंसारी, नृत्य निर्देशक मयंक श्रीवास्तव, एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव, ईपी जीतूराज बाबाजी, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार गोपाल सिंह, मणि भट्टाचार्य, धानी श्री, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, इला पांडेय, मन्टुलाल, रागिनी राय, सचिन श्रीवास्तव, जुबैर शाह, राजेश सिंह और कुणाल सिंह हैं।

Manoj R Pandey’s Film Devra Superstar First Look Released On Social Media

मनोज आर पांडे की फिल्म देवरा सुपरस्टार का फस्ट लुक जारी

भोजपुरी फिल्मों के एक्शन सम्राट मनोज आर पांडे अपनी हाजि‍र जवाबी के लिए मशहूर हैं। ट्रोलर्स हों चाहे सेलिब्रिटी मनोज पांडे कभी भी किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटते। उनकी एक नयी फिल्म का पोस्टर पिछले दिनों रिलीज हुआ जो सोशल मीडिया में खुब चर्चा का विषय बना है। इस पोस्टर पर आरहे कमेंट पर मनोज आर पांडे अपने प्रशसकों को जबाब भी खुद दे रहे हैं।

इस फिल्म का नाम है देवरा सुपरस्टार जिसका निर्माण प्रेमचंद साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।  देवरा सुपरस्टार फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जायेगा लेकिन,फिल्म के चर्चे अभी ही जोरों पर हैं। कारण फिल्म का आकर्षक पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया गया हैं। जिसके बाद से ही फिल्म के बारें में लोग बातें करने लगे है। पोस्टर में फिल्म के नायक मनोज आर पांडेय नायिका के होठों को काटते नजर आ रहे हैं। वहीं अकेले मोटर साईकल पर भी सवार हैं। इसी दृश्य को लेकर पोस्टर के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अनिल एस मेहता ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म देवरा सुपरस्टार एक फैमिली ड्रामा मूवी हैं जो देवर और भाभी के रिश्तों पर आधारित हैं। समाज में देवर और भाभी के रिश्तों को लेकर के दो बातें की जाती हैं। पहला कोई देवर अपनी भाभी को माँ का दर्जा देता हैं तो कोई देवर अपनी भाभी के साथ हँसी मजाक करता हैं। ऐसी ही कहानी को लेकर देवरा सुपरस्टार का निर्माण किया गया हैं।  जिसमें देवर भाभी के सकारात्मक रिश्तें को फिल्माया गया हैं।

फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन सम्राट मनोज आर पाण्डेय ने देवर का किरदार निभाया हैंजबकि,बड़े भाई के रूप में अभिनेता व निमार्ता प्रेमचंद साहू पर्दे पर नजर आयेंगे।अभिनेत्री पलक सिंह ने भाभी के किरदार में दिखेंगी। फिल्म की नायिका हैं एश्वर्या झा और नीतू मौर्या। भोजपुरी फिल्मों में पहली बार प्रतिभा पाण्डेय का आइटम डांस देखने को मिलेगा। मुख्य खलनायक की भूमिका में दिवाकर तिवारी नजर आने वाले हैं।फिल्म की पूरी शूटिंग झारखण्ड में  की गयी हैं । इस फिल्म को लेकर अनिल एस मेहता ने बताया कि इस फिल्म को भारत के कई राज्यों में रीलिज की जायेगी।फिल्म के निमार्ता प्रेमचंद साहू, निर्देशक अनिल एस मेहता,कैमरामैन शंकर शर्मा,लेखक प्रेम,संगीतकार रवि तिवारी और आनंद मिश्रा व फाइट मास्टर मंगल फौजी हैं। फिल्म के डांस डायरेक्टर संजय चौधरी व अशोक हैं। इस फिल्म को बिहार बंगाल कलकत्ता नेपाल मुम्बई गुजरात पंजाब यूपी दिल्ली सहित कई राज्यों में रिलीज की जायेगी। अनिल एस मेहता ने यह भी कहा कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट फिल्म साबित होगी।क्योंकि,इस फिल्म का म्यूजिक बहुत ही जबरदस्त हैं। इस फिल्म को लेकर मनोज आर पांडे कहते हैं यह फिल्म दुसरी फिल्मों से काफी हटकर है और लोगों का खुब मनोरंजन करेगी

Ritesh Pandey – Pravesh Lal Yadav’s Bhojpuri film Sarfarosh Starts Shooting

रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ की शूटिंग स्टार्ट।

भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, दस 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला प्रोड्यूसर शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार  हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.

इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी में जोर शोर से हो रही है.  आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि। नजर आयेंगे.  फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल  ,सुमित सिंह चंद्रवंशी है।

सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे कुछ अच्छे गाने सुनने और देखने को मिलेंगे.

देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म की खासियत यह है की  फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की आवाज़ में भी एक देशभक्ति गीत सुनने को मिलेगा। ‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाती है और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है

Musical Muhurat of the film Gangs of Bihar at Lata Mangeshkar Studio

लता मंगेशकर स्टूडियो में फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” का म्यूजिकल मुहूर्त

क्राइम की दुनिया के बीच पनपते प्रेम की रोमांचक गाथा है फ़िल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार”

बिहार में गैंग्स और क्राइम वर्ल्ड का सच दिखाती मूवी में मुकेश तिवारी, अखिलेंद्र मिश्रा जैसे एक्टर्स दिखेंगे

बिहार देश का ऐसा राज्य रहा है जिसकी चर्चा वहां मौजूद बाहुबलियों और गैंग्स को लेकर अधिक होती रहती है. क्राइम की दुनिया के कई नाम ऐसे रहे हैं जिनके जिक्र भर से वहां के लोग सहम जाते थे। अपराध की दुनिया और राजनीति में ऊंचे रसूख रखने वाले भी यहाँ सुर्ख़ियों मे रहते हैं. वहां के ऐसे गैंग्स सदा पुलिस और सरकार के लिए चैलेन्ज रहे हैं। ऐसे ही गैंग्स और क्राइम वर्ल्ड के अन्धकार भरे माहौल को अब बड़े परदे पर पेश करने जा रहे हैं लेखक निर्देशक कुमार नीरज अपनी अपकमिंग फिल्म “गैंग्स ऑफ़ बिहार” के जरिये. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से जुड़े कई लोगों का सम्बन्ध बिहार राज्य से है इसी लिए इस फिल्म से उम्मीद है कि यह एक रीयलिस्टिक सिनेमा बनेगा.

“गैंग्स ऑफ़ बिहार ” के निर्देशक कुमार नीरज बिहार के वैशाली जिला के हैं, वैशाली बेहद प्राचीन शहर है, जिसका महात्मा बुद्ध से निकट का सम्बंध रहा है। वहीँ इस फिल्म के संगीतकार अफ़रोज़ खान का ताल्लुक बिहार के जहानाबाद जिला से है और साथ ही बिहार के प्रमुख पत्रकार श्रीकांत प्रतुश भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं.

     

पिछले दिनों मुंबई स्थित लता मंगेश्कर स्टूडियो में इस फिल्म ” गैंग्स ऑफ़ बिहार का म्यूज़िकल मुहूर्त किया गया। संगीतकार अफ़रोज़ खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम सिंगर मोहम्मद सलामत  की आवाज में एक गीत रिकॉर्ड किया। निर्माता मोहम्मद शफीक सैफी ,लेखक निर्देशक कुमार नीरज की यह फिल्म ए ए ए एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म में मुकेश तिवारी, अखिलेंद्र मिश्रा, राजवीर सिंह, नाज़नीन पटनी, श्रीकांत प्रतुश,अंजलि अग्रवाल, मृत्युंजय कुशवाहा, धनञ्जय सिंह, सुप्रिया,रचना सोनी और नवनीत कुमार नजर आयेंगे। इस फिल्म की कहानी एक तरफ क्राइम से सुलगते बिहार की है तो दूसरी तरफ उसी  बिहार राज्य में मोहब्ब्त की आगोश में झूम रहे दो प्रेमियों की है। फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जो दर्शको को दिलचस्प लगेगा। क्राइम, बदला, राजनीति, दहशत के साए में पनपते प्यार की एक रोमांचक गाथा दर्शकों के लिए किसी सुनहरे उपहार से कम नहीं होगी. उलेखनीय है कि निर्देशक कुमार नीरज टीवी धारावाहिकों में बतौर डायरेक्टर काफी काम कर चुके हैं और इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जबकि प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है।

Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

प्रदीप पांडे ‘चिंटू की Dulhania ’बनेंगी बंगाली ब्‍यूटी मणि भट्टाचार्य

‘हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और वह बंगाली ब्‍यूटी क्वीन मणि भट्टाचार्य ही हैं। हमारे बीच की बाउंडिंग बेहद अच्‍छी है, इसलिए मैंने अपनी दुल्‍हनियां खुद पसंद की है।‘ भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने मुंबई में मीडिया के सामने ये एक्‍सेप्‍ट किया है कि उन्‍होंने अपनी दु‍ल्‍हनियां खुद पसंद कर ली है। हालांकि चिंटू इस दिवाली के अवसर पर फिल्म ‘विवाह’ भी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्‍होंने ‘चिंटू की Dulhania’ कौन होगी, इससे पर्दा खुद चिंटू ने ही उठाया है।

लेकिन आप ज्‍यादा कंफ्यूज हों उससे पहले आपको हम बता देते हैं कि चिंटू की फिल्‍म विवाह इस दिवाली सिनेमाघरों में होगी, लेकिन ‘चिंटू की Dulhania’, जो उनकी अपकमिंग फिल्‍म है, उसका मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्‍न हो गया। इस दौरान चिंटू से जब पूछा गया कि उन्‍होंने किसकी पसंद से अपनी दुल्‍हनियां को चुना है। इस पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि हां, दुल्‍हनियां मैंने पसंद किया है और इशारा पास बैंठी मणि भट्टाचार्य की ओर कर दी, जो फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

 

मणि भट्टाचार्य इससे पहले जीना तेरी गली में 2 में चिंटू पांडे के साथ स्‍क्रीन शेयर कर चुकी हैं और वे एक बार फिर से फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इसी साल नवंबर महीने में शुरू होगी और अगले साल सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्माता अशोक गुप्‍ता का, जिन्‍हें फिल्‍म से बेहद उम्‍मीदें हैं। गौरतलब है कि फिल्म का भव्‍य मुहूर्त आज ए बी स्‍टूडियो अंधेरी, मुंबई में संपन्‍न हुआ।

यह फिल्‍म दीपक तिवारी के निर्देशन में ए. एस. गुप्‍ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही  है। वहीं, फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ के मुहूर्त के मौके पर खुद प्रदीप पांडे चिंटू, फिल्‍म के, निर्देशक दीपक तिवारी, संगीतकार एस. कुमार,मणि भट्टाचार्य,साहिल राज प्रोडक्‍शन कंट्रोलर मुन्‍ना सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत कई गणमान्‍य अतिथि भी मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म के लिए चिंटू और मणि के साथ निर्माता – निर्देशक को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

शराबबंदी पर बेस्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त सम्पन्न

ऋत्विक पूनम फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हो गया। यह फ़िल्म बिहार की शराबबंदी की कहानी पर बेस्ड है, जिसके निर्माता ऋत्विक एस पांडेय हैं और निर्देशक रंगलाल एन निषाद हैं। फ़िल्म में सुपर स्टार गौरव झा और खूबसूरत ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म के निर्देशक रंगलाल एन निषाद की मानें तो फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ में नए जेनरेशन के यूथ को फ्रेश एंटरटेनमेंट के साथ इफेक्टिव मैसेज भी मिलेगा। हालांकि उन्होंने फिल्म की स्टोरी को पूरी तरह ओपन नहीं किया, लेकिन ये दावा किया कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। मुहूर्त के दौरान सबों ने फ़िल्म की लीड अदाकारा ऋतु सिंह को उनके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं भी दीं, हालांकि ऋतु मुहूर्त में शामिल नहीं हो सकी थीं।

वहीं, मुहूर्त पर फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के निर्माता ऋत्विक एस पांडेय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में होगी, क्योंकि कहानी का प्लाट यूपी का ही एक गांव है, जो बिहार से सटा है। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और यूपी में विधायक शराब की फैक्टरी खुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमारी फ़िल्म का लोकेशन बिहार ही होगा। हम अपने भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब फ़िल्म बनकर सिनेमाघरों में आये तो वे जरूर पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखने जाएं। हम फ़िल्म दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं, इसलिए इसमें कोई ऐसा एलिमेंट नहीं होगा, जिससे दर्शक फ़िल्म से दूर हों। हां, फ़िल्म पूरी कमर्सिअल होगी।

मुहूर्त के दौरान फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले के के गोस्वामी ने कहा कि अपनी माटी की खुशबू अलग ही होती है। उसी को सहेजती यह फ़िल्म है, जिसमें मेरा किरदार बेहद अहम है और मैं जेब कतरा के किरदार में नजर आऊंगा। फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक और पारिवारिक है। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रिंस सिद्दीकी और हिमांशु मिश्रा हैं। फ़िल्म की कहानी विंध्या शुक्ला ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद और राजेश दुबे हैं। फ़िल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के अलावा संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, के के गोस्वामी, लोटा तिवारी और निर्भय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Bhojpuri Film Superstar Bhaiya Ji Muhurat Held In Mumbai

भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुहूर्त संपन्न

पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म “सुपरस्टार भैया जी” का मुंबई स्थित कंट्री क्लब में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआl

फिल्म के निर्देशक सिनेमैटिक शुभम ने संवाददाता को संबोधित करते हुए बताया कि यह फिल्म अब तक की भोजपुरी फिल्म से बिल्कुल अलग होगी l फिल्म की यू.एस.पी फिल्म का कंटेंट है,शुभम ने बताया कि फिल्म की कहानी भोजपुरी रैपर के इर्द-गिर्द घूमती है और एक सामान्य घर के लड़का का सुपरस्टार बनने तक का सफर,वो कैसे तय करता है यही फिल्म का आधार हैl शुभम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह से बनारस के विभिन्न लोकेशन से शुरू की जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है, सिनेमैटिक शुभम ने बताया कि भोजपुरी फिल्म को मल्टीप्लेक्स तक पहुंचाना है हमारा लक्ष्य है l

फिल्म के मुख्य अभिनेता एैमि कांग है जो  बतौर रैपर भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है,वेब म्यूजिक से रिलीज हुई उनकी म्यूजिक वीडियो लव चांस, भोजपुरी हिप हॉप, जय जय बिहार,बाबा जी की बूटी, लव यू बिहार को दर्शकों का बहुत प्यार मिला हैl  फिल्म के गीतकार-संगीतकार संतोष पुरी, लेखक सिनेमैटिक शुभम,संवाद व पटकथा लेखक प्रेम सागर सिंह है,कलाकार एैमि कांग,रॉबिन किलोस्कर व कुणाल लेंसर हैl

इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बीरबल जी,भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका सिंह,फिल्म निर्माता फुजैल वारिस व त्रिलोक एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

Anjana Singh- Vinod Yadav Starrer Gunda Gets A Grand Opening At Box Office

Bhojpuri actor Vinod Yadav starrer ‘Gunda’ released in PVR, Bareilly and got a grand opening! Even the actor wasn’t aware of his huge army of fans from Bareilly, UP. The actor is elated with the kind of opening his film has got as more and more fans flocked the theatres. Yadav was initially nervous about the release and wants to thank all his fans for watching and appreciating the film.

The film stars Anjana Singh in the lead role and witnessed long queues outside theatres on day one of its release. Looks like Anjana and Vinod’s pairing has been liked by the audience! The actor is pretty confident about the film’s success and says that it has the potential to destroy several records at the box office.

    

He further added that the film has only been released in Uttar Pradesh as of now. It will soon release in Jharkhand, Gujarat, Mumbai and Bihar as well.

Directed by Iqbal Baksh, the film also stars Sikander Khan, Gunjan Pant, Sushil Singh, Ayaz Khan in pivotal roles.

———— Sanjay Bhushan Patiyala

Grand Muhurat Of Bhojpuri Film TEJASHWINI YADAV IPS With Song Recording In Mumbai

Muhurat Of Amrita Arts Presentation Bhojpuri Film TEJASWANI YADAV I.P.S.

With Song Recording was held In Mumbai, with the presence of many Bollywood & Bhojpuri Celebrities and Media Persons with the entire Crew and starcast of the film. This  Lavish Film Is Being Written And Directed By MURALI, D.O.P.  DINESH SINGH, Music By OM JHA, Singers : KALPNA SHUKLA and others

Produced by  UMAR KHAN, Co- Producer : RADESHYAM  RAI, Exe. Producer : ADITYA SHUKLA, Starring : PRINCE SINGH RAJPUT, ROOPA SINGH, SUNJAY PANDEY, DEVESH YADAV,  ADITYA SHUKLA And Others. The Film is scheduled to go on 1st Shooting Schedule very soon in many lovely locales of India.

        

आनेवाली भोजपुरी फिल्म तेजश्वनी यादव आई पी एस । का मुहूर्त  नारियल तोड़कर व केक काटकर अल्का यागनिक स्टूडियो में किआ गया । इस अवसर पर प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, शुभम तिवारी, राइटर डायरेक्टर   मुरली जी, प्रोड्यूसर उमर खान, आदित्य शुक्ला, कुमार गौतम, दिवेश यादव, और एंटायर टीम मैजूद रही । आपको बता दे कि तेजश्वनी यादव आई पी एस । नारी प्रधान फ़िल्म है । इसमें आपको ऐक्शन, ड्रामा,रोमांस,सबकुछ देखने को मिलेगा,जो दर्शकों को खूब पसंद आयेगा । फ़िल्म में मनोरंजन का पूरा पूरा ख्याल रखा गया है । वही प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, संजय पांडे और सुभम तिवारी। मुख्य भूमिका में नज़र आनेवाले है । गौरतलब हो कि मुहूरत के साथ साथ गाने की रिकॉर्डिंग कल्पना शुक्ला की आवाज़ में संगीत बद्ध किआ है ओम झा ने । वही प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह का क्या कुछ कहना था,आइये आपको सुनवाते है

Now Sarfarosh Will Be Made In Bhojpuri

अब भोजपुरी में बनेगी फिल्म ‘सरफ़रोश’।

रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का मुहूर्त।

आमिर खान की फिल्म ‘सरफ़रोश’ की बेहद चर्चा हुई थी अब इसी नाम से एक भोजपुरी फिल्म बनने जा रही है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त मुंबई के गोरगांव में स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुआ. आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव और यामिनी सिंह नजर आयेंगे.  फिल्म का संगीत ओम झा कम्पोज़ कर रहे हैं.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल  है।

जैसा कि फिल्म के नाम से जाहिर होता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. इस फिल्म में कुछ खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. भोजपुरी फिल्म के ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक तोहफा होगी. फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर का कहना है कि इस फिल्म का संगीत भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे कुछ अच्छे गाने सुनने और देखने को मिलेंगे. ‘सरफ़रोश’ नाम ही से आपके ज़ेहन और दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाती जाती है और देश के लिए कुछ करना का जज्बा परवान चढ़ता है. अब देखना होगा कि यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर कैसा असर करती है मगर पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

 

देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म की खासियत यह है की निर्मात्री एक लेडी शुभा सिंह हैं जिन्होंने भोजपुरी में ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.

पन्द्रह अगस्त और रक्षा बंधन के मौके पर फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की आवाज़ में एक देशभक्ति गीत की रिकॉर्ड किया गया।

Action King Pawan Singh’s Jai Hind trailer Became Viral As Soon As It Was Released

एक्‍शन किंग पवन सिंह की जय हिन्द का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के गायकी के सिरमौर व एक्‍शन किंग पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर रिलीज होते वायरल हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में अब तक  649647  बार देखा जा चुका है। फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर कितना दमदार है, ये इसी बात से पता चलता है कि रिलीज होती है यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पवन सिंह की इस फिल्‍म को दर्शकों के बीच काफी अच्‍छा रेस्‍पांस मिलता नजर आ रहा है। ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्‍म की कहानी आतंकवाद के ऊपर देशभक्ति के डोज को उभारती है।

ट्रेलर की शुरुआत फिल्‍म की अभिनेत्री मधु शर्मा के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वे इश्‍के हुकूक को लेकर गुहार लगाती नजर आती है। मधु शर्मा ने फिल्‍म में पाकिस्‍तानी लड़की रूखसार इकराम खान का किरदार में हैं, जो भारत के गबरू जवान पवन सिंह के प्‍यार में है। ट्रेलर के हिसाब से पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।

वहीं, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्‍म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर और संजय पांडेय की भूमिका भी फिल्‍म में बेहद अहम लग रही है। फिल्‍म ‘जय हिन्‍द‘ आकांक्षा अवस्‍थी और प्रियंका पंडित भी नजर आ रही हैं, तो लूलिया गर्ल निधी झा का स्‍पेशल एपीयरेंस फिल्‍म का मुख्‍य आकर्षण होने वाला है। देशभक्ति की थीम पर बनने वाली पवन सिंह की फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ को फिरोज खान ने निर्देशन किया है और इसके निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब हैं। इस फिल्‍म का निर्माण बड़े स्‍केल पर हुआ है, यही वजह है कि इसके गाने, डॉयलॉग, एक्‍शन व संवाद काफी फ्रेश और आकर्षक लग रहे हैं। फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्‍थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। समीर आफताब और निधि का फिल्म में स्‍पेशल एपीयरेंस है।

फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर वाकई मजेदार है। क्‍या फिल्‍म भी ट्रेलर के रोमांच की कंटीन्‍यूटी को सिनेमाघरों में बरकारार रख पायेगी, यह तो फिल्‍म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्‍म का ट्रेलर सुपर हिट है, जिसके व्‍यूज की रफ्तार यूट्यूब चैनल पर काफी तेज है।फिल्म  को  बिहार झारखण्ड में  रेणु विजय फिल्मस ऐंटरटेनमेंट रीलीज़ कर रही है।

Trailer Launch Of The Bhojpuri Film GUNDA

Sikandar Khan Production Bhojpuri film Gunda’s Trailer launch was held on 17th July, 2019.The film is produced by Sikander Khan & directed by Iqbal Baksh.

Chief Guest like Rajpal Yadav and Raza Murad appreciated the trailer. Also, motivated and gave best wishes for the film.Along with the media journalists experienced the groovy vibe throughout the trailer launch of ‘Gunda’. Everyone really enjoyed the trailer and said its a blockbuster.

 

Gunda’s writer : Surendra Mishra, DOP Prem Ningu, Editor Kunal Prabhu. Choreographer : Rikki Gupta, Fight Master Javed Shaikh, Music by Dhananjay Mishra, Lyrics by Shekhar Madhur, Azad Singh, Pyare lal Yadav, Costume by Parvin Jadhav, Art Director : Kali Charan

Starring: Sikandar Khan, Anjana Singh, Vinod Yadav, Gunjan Pant, Ayyaz Khan, Subash Yadav, Manoj Kumar Rai , SP Singh, Dhananjay Baba, Namrata Panday, Parmila Yadav, Namita Panday, Gyanendra Sharma, Ozir Shaikh, Haji Sohail, Dilip Kanojiya, Khairulla Shaikh , Ankur Singh, Ahsan Khan & Sushil Singh.

—–Fame Media—-Wasim Siddique

Bhojpuri Film Nafrat Ki Chingari Muhurat Performed In Mumbai

मुंबई में हुआ भोजपुरी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ का मुहूर्त
अमन श्रीवास्‍तव के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ का मुहूर्त आज मुंबई में संपन्‍न हो गया है। इस फिल्‍म का निर्माण जय अजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट / मां पारो फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन, ब्रह्मा मुनी सेवा संस्‍थान (अप्‍पू राजा शर्मा – अध्‍यक्ष), सा रे गा मा ऑडियो लैब रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो और महाराज फिल्‍म्‍स के द्वारा किया जा रहा है और प्रस्‍तुति पी के गुप्‍ता और रंजन कुशवाहा की है। यह रीवेंज बेस्‍ड कहानी वाली फिल्‍म है। ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्देशक अमन श्रीवास्‍तव का, जिन्‍होंने मुहूर्त के दौरान उपस्थिति सिनेमा जगत के लोगों को फिल्‍म से इंट्रोड्यूस करते हुए कही।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द शुरू हो जायेगी। फिल्‍म की कहानी एस एम फैयाज ने लिखी है, जो बेहतरीन है। फिल्‍म के लिए कास्टिंग को लेकर उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ में सेराज खान, शौकत खान (मुन्‍ना भाई), रिंकू श्रीवास्‍तव, अजय श्रीवास्‍तव, अप्‍पू राजा शर्मा, प्रशांत आर्या, राहुल कुमार प्रजापति, अमित कश्‍यप, एस के त्रिपाठी, नयना यादव, किरण यादव, मीत जी, पूर्णिमा निशा यादव मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के खूबसूरत डायलॉग्‍स और स्‍क्रीनप्‍ले बीरेंद्र कुमार मिश्रा ने लिखे हैं। असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर प्रशांत आर्या हैं और प्रोडक्‍शन हेड विजय कुमार विश्‍वकर्मा है। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

अमन श्रीवास्‍तव ने दावा किया कि उनकी फिल्‍म ‘नफरत की चिंगारी’ दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है, क्‍योंकि यह फिल्‍म इंटरटेंमेंट के हर पैमाने पर खरे उतरने वाली है। फिल्‍म में गाने भी एक से बढ़ कर एक होंगे। अंजनी सिंह, विवेक थापा और अनिल सहनी जैसे कोरियोग्राफर इस फिल्‍म में नृत्‍य को बेहतरीन मानदंडों के साथ प्रस्‍तुत करेंगे। इसके अलावा ‘नफरत की चिंगारी’ में मेक अप रवि पगड़ी का होगा और कैमरामैन होंगे अभिषेक सिंह। ईपी दीपक पांडे और ईपी असिस्‍टेंट सुशांत आर्या हैं। फिल्‍म के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर डी एन शेट्टी और सुरेंद्र सिंह हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी !

——–Sanjay Bhushan Patiyala

 

Nirahua’s Next Movie Theek Hai Shooting Starts

निरहुआ की अगली फिल्म ठीक है शूटिंग शुरू

अब निरहुआ कहेंगे ठीक है

भोजपुरी संगीत जगत में एक गाने ने पिछले साल काफ़ी धूम मचाई थी । उस गाने का बोल था ठीक है , हास्य से भरे बोल से बनी उस गाने को गाया था खेसारी लाल यादव ने । अब इसी चर्चित टाइटल ठीक है पर फ़िल्म बन रही है । हाँ फ़िल्म्ज़ प्रेज़ेंट्स ठीक है के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , संगीतकार हैं ओम झा , सिनेमेटोग्राफ़र हैं शत्रुघ्न तिवारी , कला निर्देशक हैं अंजनी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । ठीक हैं में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में रक्षा गुप्ता, प्रीति ध्यानी , नीरज निराला,  अजय सूर्यवंशी , किरण यादव , तेज़ बहादुर यादव , संतोष पहलवान , रक्षा गुप्ता , श्वेता वर्मा , माही सिंह , अखिलेश शुक्ला आदि हैं ।

लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने फ़िल्म के कहानी का तो ख़ुलासा नहीं किया पर उन्होंने कहा की यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसने मनोरंजन के हर रंग का मिश्रण है । संतोष मिश्रा ने बताया की फ़िल्म की शूटिंग बनारस व आसपास के इलाक़े में ही की जाएगी । आपको बता दें की निरहुआ की हालिया रिलीज़ शेर ए हिंदुस्तान इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है । निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि ठीक है कि कहानी उनकी रिलीज़ हुई सारी फ़िल्मों से अलग है । उल्लेखनीय है कि संतोष मिश्रा ने निरहुआ रिक्शा वाला सहित निरहुआ की दो दर्जन से भी अधिक हिट फ़िल्मों का लेखन किया है जबकि पिछले साल रिलीज़ हुई साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म बॉर्डर का लेखन और निर्देशन भी किया था । इसके अलावा निरहुआ की सूपर हिट फ़िल्म पटना से पाकिस्तान और मोकामा ज़ीरो किलोमीटर का भी निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया था ।

Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched

भोजपूरी सिनेमा का बदलता स्वरूप

फिल्म – : ” एक योगी ”  का आज बड़े धूमधाम के साथ टीजर पोस्टर लांच किया गया । इस मौके पर डायरेक्टर अमर दुबे हीरो सुबोध महतो , वंदनी , अशोक श्रीवास्तव , सोनू टांक , मुकेश तिवारी राजकुमार आर . दास  ,राइटर नंदलाल सिंह ,  कोरियोग्राफर फिरोज खान , गीत संगीत – अली फैजल , माड़ धाड़ श्रवण कुमार , कैमरामैन अनील विश्वकर्मा , एवं अन्य लोग मौजूद रहे । ये फिल्म संत के विचार को दर्शाता हैं । पार्वती प्रोडक्शन प्रा. ली. एवं महतो क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ” एक योगी ” में भगवान बुद्ध जैसे महान संतों के विचार  दिखाई देता है । अमर दुबे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ” एक योगी ” एक साफ सुथरी भोजपूरी फिल्म मानी जा रही है ।

 

मुम्बई के अंधरी बेस्ट लोखंडवाला आदर्श नगर स्थित शंकुतला स्टूडियों में आज इस फिल्म के टीजर पोस्टर एवं गाने की लांचिंग  की गई । आज भी हमारे भारत में बहुत से ऐसे गांव है जहां शिक्षा का अभाव है , ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसा पाठशाला बनाकर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाया जाता है । फिल्म के मुख्य नायक भी भगवान बुद्ध के विचार एवं उपदेशों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चो को ज्ञान रूपी शिक्षा देता हैं । इस फिल्म के लेखक नंदलाल सिंह ने एकबार फिर भोजपूरी सिनेमा को एक नया रूप देने की कोशिश किया है । ताकी बर्षो पहले की भोजपूरी फिल्म की साफ सुथरी छवि इस फिल्म में भी दिखाई दे ।  भोजपूरी मिट्टी की खुशबू के अलावा अवधि मैथिली कल्चर दिखता है  । बहुत जल्द ये फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगा ।

Producer Bhupendra Vijay Singh To Entertain Audience With Coming Films Commando & Mission Pakistan

कमांडो और मिशन पाकिस्तान के साथ फिर गदर मचायेंगे भुपेन्द्र विजय सिंह

भुपेन्द्र विजय सिंह भोजपुरी फिल्मों के एक मात्र ऐसे दबंग प्रोड्युसर और प्रजेंटर हैं जो अपनी फिल्मों की स्लॉट बुकिंग पहले कर लेते हैं। और जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो खुब हंगामा होता है। इस साल भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत तीन बड़ी  फिल्में आने वाली हैं। ये फिल्में हैं कमांडो, देवरा रिक्शावाला और मिशन पाकिस्तान। कमांडो की शुटिंग नेपाल में चल रही है जबकि देवरा रिक्शावाला का फस्ट शैड्युल पूरा हो गया है और मिशन पाकिस्तान सेंसर में गयी है। इन तीनो ही फिल्मों की स्लॉट बुंकिंग उन्होने कर लिया है जिसके बारे में वे जल्द ही घोषणा करेंगे मगर इतना तो तय है कि इसमें एक फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।  भुपेन्द्र विजय सिंह इन तीनो फिल्मों के अलावा एक हिन्दी की वेबसिरीज भी बना रहे हैं जिसका नाम है मिस बी। यह वेब सिरीज इस महीने के अंत तक यू ट्यूब पर आयेगी। जिसका इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।

 

भोजपुरी में सुपरहिट फिल्म  गदर ,  जिद्दी आशिक और पाकिस्तान में जयश्रीराम सहित कई फिल्मों का निर्माण अपने बैनर राजपूत फिल्म फैक्ट्री के तहत कर चुके भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म कमांडो आॅन मिशन का निर्देशन किया है अमित शराफ ने जबकि मिशन पाकिस्तान का निर्देशन किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म का निर्माण मनप्रीत सिंह ने किया है। भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत कमांडो आॅन मिशन और मिशन पाकिस्तान का  फस्ट  लुक यहां जारी किया गया तो सबने कहा कि ये फिल्में भी भुपेन्द्र विजय सिंह की दुसरी फिल्मों की तरह लीक से हटकर होंगी। भुपेन्द्र विजय सिंह फिलहाल अपनी फिल्मों के प्रमोशन प्लान में बिजी हैं और इसके फाईनल  होते ही वह अपनी तीनों फिल्मों की स्लाट बुकिंग का राज खोलेंगे।

Niruha’s Sher-E-Hindustan Trailer Get 1 Million Views in One Day

निरहुआ की शेर ए हिंदुस्तान के ट्रेलर का १ दिन में १ मिलियन का बना रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनीत भोजपुरी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान का ट्रेलर लांच होते ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है और काफी वायरल भी हुआ है। फिल्म का ट्रेलर मात्र एक दिन में ही १ मिलियन व्यू पर चुका है। इससे तो साफ़ जाहिर है कि इस फिल्म के रिलीज़ होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।

गौरतलब है फिल्म शेर ए हिंदुस्तान में दिनेशलाल यादव के साथ पहली बार अभिनेत्री नीता ढुंगाना नज़र आएंगी। इस फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ एक नए अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी का प्रस्तुतीकरण काफी अलग है। यह पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसमें परमाणु बम एवं अणुबम के इफ़ेक्ट को दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको कई तरह से मोड़ नज़र आएंगे जिसमें रोमांस, एक्शन, इमोशन, ड्रामा और देशभक्ति, यह सब कुछ देखने को मिलेगा।

इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही निरहुआ के दमदार संवाद ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। निरहुआ की दमदार एंट्री और फाइट की तो बात की अनोखी है। वहीं निरहुआ के अपोजिट विलन का किरदार निभा रहे हैं सुनील थापा। इस फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक मनोज नारायण हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ एक कमांडो की भूमिका में हैं। वे हर प्रयास करते हैं कि देश में हो रहे बुरी गतिविधियों को रोका जा सके और अपने देश में बढ़ रहे आतंकवादियों को मुँह तोड़ जवाब दिया जाय। निरहुआ का दमदार डायलॉग व पॉवरफुल एक्शन काफी आकर्षक है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत रामचन्द्र यादव व संजय पुजारी हैं। इस फिल्म में निरहुआ के साथ नज़र आएंगे आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, शुशील सिंह, संतोष पहलवान तथा अमृत कुमार आदि हैं।

देशभक्ति के जज़्बे से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यह लिंक ओपेन करें

Actor Singer Ritesh Pandey’s Holi Song Crosses 10 Million View in Just 10 Days

रितेश पांडे का होली गीत रंगवा घोराइल बा लाल रे का हाईएस्ट एक करोड़ का रिकॉर्ड, वह भी मात्र दस दिन में

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने गायकी से लेकर अभिनय तक से सिनेप्रेमियों का मनोरंजन करने वाले रितेश पांडे का होली गीत रंगवा घोराइल बा लाल रे इस साल का सबसे बड़ा हिट होली गीत बन गया है। वेव म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया यह होली गीत यू ट्यूब पर मात्र दस दिन में ही एक करोड़ से ज्यादा व्यूज पार कर लिया है। यह रितेश पांडे की गायन शैली का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। रंगों का महापर्व होली के रंग से सराबोर करता यह गाना आज की तारीख में यू ट्यूब पर अपना रंग बिखेरने में सबसे टॉप पर है। होली का इस सुपर हिट सांग को रितेश पांडे ने अपनी मधुर शैली में गाया है, उनके साथ अंतरा सिंह प्रियंका ने भी अपना मधुर स्वर दिया है। यह गीत विमलेश उपाध्याय ने लिखा है, जिसे  संगीतकार आशीष वर्मा ने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। वीडियो के निर्देशक आशीष यादव हैं।

गौरतलब है कि रितेश पांडे का गाया हुआ सुपर डुपर हिट गाना ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ सबसे ज्यादा भारी तादाद में सुना जा रहा है। इस गाने को हर इवेंट में बजाया जाता है यही नहीं इस गाने पर अब शादियों में भी बहुत ज्यादा लोग बजा रहे हैं। इस गाने के सक्सेस होने के बाद इसी म्यूजिक पर होली गीत बनाया गया है जिसके बोल है ‘रंगवा घोराइल बा लाल लाल रे’.इस होली गीत को भी रितेश पांडे ने ही गाया है और इस गाने के वीडियो में रितेश जमकर होली खेल रहे हैं। यह गीत काफी धमाल मचा रहा है।

 

Bhojpuri Film Boss Of Producer Prem Rai Shooting Nearing Completion

प्रेमराय की भोजपुरी फिल्म बॉस

वे अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतते हैं और उनके जन्मदिन पर सितारों का जमावड़ा होता है। बनारस के ठेठ बनारसी मूहल्ले सिगरा और सोनियां पर उनका बचपन बीता और अब वे जानेमाने फिल्मकार हैं। हम बात कर रहे हैंभोजपुरी फिल्मकार प्रेम राय की जिनकी फिल्मों को साईन करने के लिये सितारों में होड़ लगती है। प्रेम राय की छठवीं फिल्म  बॉस की शुटिंग पूर्णता के करीब है। प्रेम रॉय अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने मधुर व्यवहार के लिये भी जाने जाते हैं। उनकी फिल्म बॉस में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भूमिका है।

 

श्रेयस फिल्म्स में बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अरविंद चौबे। आपको बतादें कि ंश्रेयस फिल्म्स के बैनर तलेही  प्रेम राय द्वारा निर्मित  भोजपुरी फिल्मेंजानेमन, हुकुमत, आशिक आवारा, आतंकवादी, सईया सुपरस्टार रुटीन से हटकर बनी फिल्म थी। अब उनकी फिल्म बॉस लोगों के सामने होगी।  फिल्म बॉस भी बड़े बजट की बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के निमार्ता प्रेम राय व विशाल सिंह हैं जबकि निर्देशक अरविन्द चौबे हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं और कार्यकारी निमार्ता निशांत सिंह हैं।इस फिल्म में पहली बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर अभिनय कर रहे हैं। महेश मांजरेकर की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। साथ में हैं अरशिया सिंह, चांदनी सिंह, अमित शुक्ला, करण पांडे, जस्सी सिंह, संजय कोरबे, कनक पांडे, गौरव कुमार, संजय वर्मा और अन्य। इस फिल्म में चार हेलीकॉप्टर, दो क्रूज, दो चैसिंग बोट, एक जलपरी, बीस फोर व्हीलर मोटरसाइकिल और बीस लाख की फ्लाइट यूज किया जा रहा है। इस फिल्म को लेकर प्रेम रॉय कहते हैं उनकी यह फिल्म लीक से हटकर बन रही है और रुटीन भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फिलहाल सबको इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतादें कि इस फिल्म के बाद प्रेम राय तीन और फिल्म बनाने जारहे हैं जिसका नाम है बनारसी मुरब्बे, इंकलाब और भईया जी एमबीबीएस । ये फिल्में जल्द ही फ्लोर पर जायेंगी।

Power Star Pawan Singh’s Song Gets Viral, Records Two Million Views A Day

पवन सिंह का गाना हुआ वायरल, आरा के होठलाली लगवलु को एक दिन में दो मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व एंग्रीयंग मैन पवन सिंह की मधुर स्वर में गाया हुआ ऑडियो सांग आरा के होठलाली लगवलु वायरल हो गया है। इस गाने को मात्र एक दिन में दो मिलियन व्यूज यूट्यूब पर मिले हैं। यह गीत इस साल का सबसे बड़ा सुपरहिट साबित हुआ है। इस गाने को लिखा है ज़ाहिद अख्तर ने और संगीत दिया है छोटेबाबा बसही ने। हाल ही में पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का ट्रेलर एवं म्यूजिक मुंबई के ट्रम्पेट स्काई लॉन्ज में धूमधाम से किया गया। फ़िल्म का ट्रेलर व गाना म्यूजिक कंपनी डीआरजे रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया है, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैंडसम और रोमांचक भूमिका में नज़र आ रहे हैं, उनके साथ काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अंबर खुशी फिल्म्स एंड इन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार फिल्म का निर्देशन किये हैं। उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। फिल्म प्रचारक सोनू निगम व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में  पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान भूमिका में आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह  हैं।

PANDIT JEWELLERS SPARKLING 115 YEARS

To mark 115 years of adding Trust and Sparkle to Bulandshahr, PANDIT JEWELLERS through DIAMONDS hosted a closed-door workshop and powerful discussion on what to wear as you accessorize yourself on special days or just about any day.

A renowned name in jewellery, Pandit Jewellers Bulandshahr organized a great event on completion of 115 years. On the occasion, there was a closed door workshop (EVER CHANGING, NEVER CHANGING) for the city residents with NYUZ & STYLEPRER who were called down from Mumbai. A 90 minutes powerful discussion to discuss the history and emergence of the most precious stone on earth – Diamonds, and how they are valued and to be bought as jewellery. Also, discussion on style and fashion tips on what to wear as you accessorize yourself on special days or just about any day were the highlights of the day. The entire thought being “Heera Hai Sabhi ke Liye”, an exquisite array of diamond jewellery is available on display for every occasion, every person.

On the occasion, Shri Ajay Kumar Gaur of Pandit Jewellers said, “Established in the year 1904, we are thought of as the most renowned name in jewellery retail in Bulandshahr. With a legacy of 115 years, the brand was founded by Pandit Ramchandran Ji Saraf with an aim to offer the best product to the residents of city and nearby areas. At present there are two stores in Bulandshahr – one at Sarafa and one newly recently opened at DM Road.”

Mr. Gaurav Gaur of Pandit Jewellers said, “ Our one-year-old DM Road store has been designed and built keeping in mind the requirements of the New Age Customer for whom jewellery buying is a complete experience. This experience not only requires the product but everything else that makes the buying into a happy event right from the parking, to the security guard, to the showroom interiors and aesthetics, comfortable chairs, shining counters, sparkling lights and trained sales and service staff.

About Pandit Jewellers

Established in 1904, Pandit Jewellers has made a name for itself in the list of top suppliers of Gold, Gemstone, Diamond and Platinum Jewellers of India. Located in Bulandshahr, Uttar Pradesh, it is one of the leading sellers of listed products and even houses a couple of jewellery brands. Pandit Jewellers is listed in Trade India’s list of verified sellers offering supreme quality of Tempting Gold Necklace, Elegant Gold Necklace, Fancy Gold Necklace etc as well as Designer Diamond Jewellery.