Mrs Kajal Ghosh Rochwani Founder of Royal Femme Club organized Kaali Puja At Andheri West. Dr Bharati Lavekar – MLA Versova Vidhaan Sabha Was Honorable Chief Guest

Puja was performed by Shri Gopal Mukherji. Many Celebrities and other eminent guests showed their presence.

The Event was supported by Runa Chowdhary and Chaitali Chatterjee, Founder of “WEE – Women Entrepreneurs Enclave”

Media & Promotions was taken care by “ShreOM Communications and Solutions”

About Kaali Puja:

Kali Puja, also known as Shyama Puja or Mahanisha Puja, is a festival, originating from the Indian subcontinent, dedicated to the Hindu goddess Kali, celebrated on the new moon day (Dipannita Amavasya) of the Hindu month Kartik especially in the regions of Bengal, and in Anga, Mithila, Odisha, Assam and the town of Titwala in Maharashtra. Kali Puja is extremely popular in Bhagalpur , Tamluk , Barasat , Naihati and Barrackpore It coincides with the Lakshmi Puja day of Diwali. While the Hindu Bengalis, Aangis, Odias, Assamese and Maithils worship the goddess Kali on this day, the rest of India and Nepal worships goddess Lakshmi on Diwali.

Why is Kaali Puja celebrated:

Kali Puja is celebrated to seek the help of the goddess in destroying evil and get her blessings for general happiness, health, wealth, and peace. The puja rituals of Kali Puja take place at night. Devotees perform the puja using red hibiscus flowers as it is said to be her favourite.

  

To know more about future Events: Email at shreom.scs@gmail.com

Rashtriya Karyakarni meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections of Uttar Pradesh – Goa – Uttaranchal – Gujarat and Punjab

दिनाँक 08/11/2021 विश्व हिन्दू सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश,  गोवा, उत्तरांचल एवं गुजरात, पंजाब के चुनाव में बिना शर्त भाजपा का समर्थन करने का निर्णय लिया

दिनांक 08/11/2021 को विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें प्रेस वार्ता की और पत्रकारों को बताया कि आगामी 2022 में होनें वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में विश्व हिन्दू सेवा संघ बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी और प्रत्येक राज्य में विशेष कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसभाओं का आयोजन करते हुए रैलियां निकालेगी ग्राम और नगरों तक भाजपा द्वारा किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि आज उत्तर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर हो गया है  ।

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कड़े निर्णय के कारण गुंडे बदमाश एवं अराजक तत्व बिलों में छुप गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी की कानून व्यवस्था के कारण नागरिक व्यापारी एवं महिलाएँ अपने आप को भयमुक्त महसूस कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं पिछली बसपा और सपा की सरकारों ने जिस तरह से जातिवाद और बदमाशों की सोशल इंजीनियरिंग के तहत सत्ता हासिल की और उत्तर प्रदेश की छवि को पूरे देश में खराब किया, उत्तर प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला और चारों तरफ अराजकता फैलाई ।

भाजपा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में जातिवाद भेदभाव खत्म किया गया तथा अराजक तत्वों को उनके असली स्थानों पर पहुंचाया गया तथा सनातन धर्म और उत्तर प्रदेश को विश्व विख्यात बनाया गया माननीय योगी आदित्य नाथ जी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विश्व हिंदू सेवा संघ नें निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माननीय योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत से सफल बनाने के लिए चुनाव के प्रचार – प्रसार के लिए विश्व हिंदू सेवा संघ की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती रुचि रवींद्र द्विवेदी को महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क हेतु तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी शैलेन्द्र पांडे, राष्ट्रीय महामंत्री देवेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर द्विवेदी और राम किशन निषाद को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है  ।

रवींद्र के. द्विवेदी नें कहा कि जल्द ही अपने गृह क्षेत्र जिला फतेहपुर विधानसभा जहानाबाद के ब्लॉक अमौली में पंडित बलदेव कृष्ण इंटर कालेज से भारी सभा करके चुनावी आगाज करेंगे ।

     

Rashtriya Karyakarni  meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections

Little Known Facts About Pooja Bhalekar

ABOUT ME

—Pooja Bhalekar

I started my journey of martial arts from school time as I was never particularly interested in studies and always looked only towards sports activities

I started off with Yoga and then my interest shifted on to being an athlete, 100 meters’ sprint, high jump, 400 meters hurdles being my forte.

One day i saw some guys practicing kicks and punches, wearing white uniforms and i I got to know that it’s a form of martial arts called Taekwondo. . I had an instinctive feeling that this is what my true calling was I i told my family about my decision and especially my mother was really supportive and my martial arts journey kick started.

Yoga helped me with my flexibility whereas my athletic background helped me with my endurance and strength and within a few years i got many recognitions in Taekwondo competitions

Was just focusing on my training day after day and year after year, when one day I got a call from Ram Gopal Varma, who somehow found out about me to ask if i could come to Mumbai to meet him.

That one meeting with him changed my life and made it take a very different turn… RGV is obsessed with Bruce Lee and his philosophy and through Rgv’s understanding of him. I too got hooked onto BRUCE LEE and started learning the particular fighting style of Bruce Lee called JEET KUNE DO to prepare myself for my role in LADKI

No one in the world, ever can be BRUCE LEE but I am thrilled with the opportunity of getting to do the role of BRUCE LEE’S biggest fan in my debut film LADKI

As Bruce Lee himself said, we are all here for a short time in life and the best times of our lives are even more shorter ..Being wise is not only for one to live one’s life in the best way possible, but it is also to live it in a way, what you yourself think is best for you.

It is impossible that any of us can satisfy everyone else around us and actually in the process of trying to do that is, when you will lose your own individuality and your uniqueness.

I consider my body and my fighting skills as my most valued possessions along with my dedication and my perseverance

All these I take them as God or nature given attributes and i worked very hard on making them my strengths.

First time ever on screen, I am getting an opportunity to show my body not just as a sensual female body but in a power equation as much as male action stars like Tiger Shroff, Hrithik Roshan etc and here I have an opportunity to make a style statement on behalf of all like-minded women

I believe that a woman’s ultimate weapon is being a woman and that includes her sensual quotient and that also is a truest example for the ultimate woman empowerment

Woman empowerment is not about equal opportunities for a woman at work, but it’s also about treating her sensuality with respect and give it it’s due respect.

Through my photos, videos, songs and films, I want to push the limits of my capacity to make powerful weapons out of every part of mine whether it’s my body or my spirit or my skills or my sensuality by applying an intense but extremely disciplined determination.

Lastly I quote the legend himself

“No Limit Should Be Your Limit “

————- Bruce Lee

About me, you can visit my website http://www.poojabhalekar.com

    

Any more details on my above website.

Khatra – RGV Is Back With His Most Erotic Song

Ram Gopal Varma – the man behind gangster and ganglord films like Satya, Company and the Sarkar series has released the title track of his film aptly named Khatra.
As RGV treads in to dangerous territory with an eponymous film called Dangerous – the film is being billed as India’s 1st lesbian crime/action/love story since the Supreme Court annulled section 377, thus making same-sex relationships legitimate. The film features beauty queens Naina Ganguly and Apsara Rani in the lead in the Tricky Media Production of the Ram Gopal Varma offering.
“With regard to making Dangerous the 1st lesbian love/crime/action film in India, ever since the honourable Supreme Court repealed section 377, my intention is to give love it’s due respect, no matter between whom and also to send a message out there that love stories should not be restricted to heterosexuals and can be made in 4 other communities namely LGBT,” says Ram Gopal Varma about the film.
Khatra is billed as the most erotic song ever from RGV’s stable which includes his like Sapne Mein Milti Hai, Rangeela Re and Hai Rama and it does not feature a male hero.
The maverick filmmaker has also put up Dangerous for sale as a Non Fungible Token (NFT) on Blockchain which can be purchased with any Fiat currency or cryptocurrency.
To put it in layman’s words, one can become a partner or buy the whole property of ‘DANGEROUS’ by investing in Danger Tokens. Any number of Danger Tokens can be bought to become a co-owner of the property and he/she would be entitled to the appropriate revenue sharing from all avenues in proportion to the investment, for perpetuity.
Dangerous will release in theatres and also on a streaming platform on a pay-per-view model.

The revenues generated will be received by all the partners as per their investment ratios. It can be watched by paying in tokens or rupees or dollars or any other currency potentially including crypto and Danger Tokens.

For further details, visi:

http://www.rgvdangertoken.com/

Dangerous Is The First Film In India To Be Released On blockchain NFT

ब्लॉकचेन एनएफटीवर रिलीज जाणारा ‘डेंजरस  हा भारतातील पहिला चित्रपट

राम गोपाल वर्मा प्रत्येक गोष्टीकडे वेगळ्या नजरेने पाहतो. त्याच्या या वेगळ्या नजरेमुळेच तो प्रेक्षकांसमोर नेहमी काही तरी नवे घेऊन येतो. मग तो कॅमेरा अँगल असो,  विवादास्पद विषयांवर त्याने घेतलेला स्टॅन्ड असो वा अन्य काही. राम गोपाल वर्माने आता नव्या युगाची गरज ओळखून एक नवा प्रयोग करण्याचे धाडस केले आहे. रामगोपाल वर्माने त्याचा आगामी चित्रपट ‘डेंजरस’ हा नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) म्हणून विक्रीसाठी उपलब्ध केला आहे. ब्लॉकचेन  कोणत्याही फियाट चलन किंवा क्रिप्टोकरन्सीसह खरेदी केले जाऊ शकते

NFT हे झपाट्याने वाढणारे डिजिटल मार्केट असून तेथे कोणतीही वस्तू विकली जाता येणार आहे.

रामगोपाल वर्माचा हा चित्रपट NFT वर प्रदर्शनासाठी उपलब्ध करण्यात आलेला भारतातील पहिला चित्रपट आहे.

सामान्य माणसाच्या शब्दात सांगायचे तर,  या ब्लॉकचेनमध्ये कोणीही भागीदार बनू शकतो किंवा डेंजर टोकनमध्ये गुंतवणूक करून ‘डेंजरस’ विकत घेऊ शकतो. याचा सह-मालक होण्यासाठी कितीही डेंजर टोकन खरेदी केले जाऊ शकतात आणि तो/ती गुंतवणुकीच्या प्रमाणात सर्व मार्गांमधून योग्य चित्रपटाला मिळालेल्या महसूलात हक्कदार असेल.

‘सत्या’’कंपनी’ आणि ‘रंगीला’सारख्या चित्रपटांचे निर्माते-दिग्दर्शक रामगोपाल वर्मा यांनी चित्रपट NFT विक्री वर आणण्याबाबत सांगितले, “क्रिप्टो जगात आणि एनएफटी मार्केट प्लेसमध्ये मनोरंजन उत्पादनाचे अनेक भाग असू शकतात. ते तयारही केले जाऊ शकतात,  इतिहासात पहिल्यांदाच, क्रांतिकारी पद्धतीने,  मनोरंजन उत्पादने आता बनवली जातील,  रिलीज केली जातील, मार्केट केली जातील आणि ब्लॉकचेनवर विकली जातील, ” असेही रामगोपाल वर्मा यांनी सांगितले.

राम गोपाल वर्माने डिजिटल प्लॅटफॉर्मची नवीन युगातील शक्ती लक्षात घेऊन त्याबाबत स्पष्ट करताना सांगितले. “आजच्या काळात, चित्रपट उत्पादने वंश, रंग, भाषा आणि सीमांच्या पलीकडे आहेत. कारण त्या सर्वांना एकत्र आणणारी गोष्ट म्हणजे मानवी कथा. म्हणूनच आजच्या काळात, संपूर्ण जगातील कोठूनही, कोणीही संपूर्ण जगात कोठेही, समान संवेदनांना लक्ष्य करणारा चित्रपट बनवू शकतो. पूर्वी जेथे फक्त चित्रपटगृह आणि उपग्रह टीव्ही होते, त्यापेक्षा आता बरेच अधिक माध्यम उपलब्ध झालेले आहे. आणि निर्माते वेगाने बदलत्या तंत्रज्ञानाशी कसे जुळवून घ्यावे याबद्दल सतत संभ्रमात आहेत. ही समस्या आता ब्लॉकचेन तंत्रज्ञानाद्वारे सहभागी-केंद्रित मनोरंजन परिसंस्था तयार करून सोडवली गेली आहे. विकेंद्रीकरण आणि संपूर्ण पारदर्शकतेसह संस्था निर्माण करण्याची योजना आहे.”  असेही रामगोपाल यांनी सांगितले.

सन्माननीय सर्वोच्च न्यायालयाने कलम 377 रद्द केल्याने, समलिंगी संबंधांना कायदेशीर मान्यता मिळाली आहे. त्यानंतर या विषयावर भारताची पहिली समलिंगी गुन्हेगारी/कृती/प्रेमकथा म्हणून ‘डेंजरस’ प्रेक्षकांसमोर येणार आहे. राम गोपाल वर्माच्या ट्रिकी मीडिया प्रॉडक्शनमध्ये तयार झालेल्या या चित्रपटात नैना गांगुली आणि अप्सरा राणी मुख्य भूमिकेत आहेत.

‘डेंजरस’चित्रपटगृहांमध्ये आणि स्ट्रीमिंग प्लॅटफॉर्मवर पे-पर-व्ह्यू मॉडेलवर रिलीज केला जाणार आहे. यातून उत्पन्न होणारा महसूल सर्व भागीदारांना त्यांच्या गुंतवणूक गुणोत्तरानुसार दिला जाणार आहे. हा चित्रपट टोकन किंवा रुपया किंवा डॉलर्स किंवा क्रिप्टो आणि इतर कोणत्याही चलनात भरून पाहिला जाऊ शकते.

अधिक माहितीसाठी, भेट द्या:

http://www.rgvdangertoken.com/

You Too Can Become A Partner Of Ram Gopal Varma’s Film Dangerous

आप भी बन सकते हैं राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म डेंजरस के साझेदार!

राम गोपाल वर्मा हमेशा‌ से अपने‌ हटके अंदाज़ और अलग तरह के नज़रिए के लिए जाने जाते हैं. बात फिर उनके कैमरा ऐंगल्स की हो या फिर विवादित विषयों पर फ़िल्में बनाने की, राम गोपाल वर्मा का कोई सानी नहीं है. अब राम गोपाल वर्मा ने‌ अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फ़िल्म डेंजरस को ब्लॉकचेन पर नॉन-फ़ंजिबल टोकन (NFT) के ज़रिए बेचने का फ़ैसला किया है. इस किसी भी मौजूदा करंसी के इस्तेमाल अथवा क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है.

NFT तेज़ी से बढ़ता ऐसा डिजिटल बाज़ार है, जहां पर किसी भी वस्तु को किसी भी क़ीमत पर ख़रीदा और बेचा जा सकता है. ऐसे में राम गोपाल वर्मा की डेंजरस ऐसी पहली फ़िल्म बन गई है जिसे इस नए तकनीक के इस्तेमाल के माध्यम से रिलीज़ किया जा रहा है.

किसी आम आदमी की भाषा में कहें तो कोई भी शख़्स डेंजर टोकन्स में निवेश कर फिल्म डेंजरस का पार्टनर बन सकता है या फिर फिल्म से जुड़ी पूरी संपत्ति को ही ख़रीदा सकता है. इस संपत्ति का साझेदार बनने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी मात्रा में टोकन ख़रीद सकता है. ऐसे में किसी शख़्स द्वारा किये गये निवेश के अनुपात में उसे सभी माध्यम से होनेवाली आय को मुनाफ़े के तौर पर लौटाया जाएगा.

सत्या, कंपनी और रंगीला जैसी बेहद लोकप्रिय फ़िल्में बना चुके राम गोपाल वर्मा ने NFT के माध्यम से फ़िल्म को बेचे जाने के

इस क़दम को एक क्रांतिकारी सोच बताया.

राम गोपाल वर्मा कहते हैं, “क्रिप्टो की दुनिया NFT के बाज़ार में अपने‌ प्रवेश को लेकर कहना चाहूंगा कि मनोरंजन से जुड़े किसी भी उत्पाद के कई रूप होते हैं. यहीं पर NFT की अहम भूमिका शुरू होती हैं. इससे अलग-अलग तरह के मनोरंजक उत्पादों को बनाने की दिशा में तेज़ी से प्रगति होगी. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक क्रांतिकारी तरीके से मेरे मनोरंजक उत्पाद ब्लॉकचेन के माध्यम से बनाए जाएंगे, उन्हें प्रचारित किया जाएगा और उनकी मार्केटिंग की जाएगी.”

जाने-माने फ़िल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा डिजिटल मीडिया की ताक़त के बारे में कहते हैं, “आज के समय में फ़िल्में जाति, रंग-भेद, सरहदों से पर होती हैं और सभी को एकत्र लाने में सिनेमा का बड़ा योगदान होता है. ऐसे में आज की तारीख़ में कोई भी फ़िल्ममेकर दुनिया के हर तरह के दर्शकों  के लिए इस तरह की फ़िल्में बनाकर उनके सामने पेश कर सकता है. पहले के ज़माने में फ़िल्में देखने के लिए महज़ सिनेमाघर और सैटेलाइट चैनल ही हुआ करते थे. मगर आज फ़िल्में दिखाने के लिए और भी कई तरह के माध्यम मौजूद हैं. ऐसे में तमाम फ़िल्मकार लगातार इस दुविधा से गुज़र रहे हैं कि आख़िर तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजी के साथ कैसे क़दम मिलाया जाए. लेकिन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. अब दर्शक बड़े पैमाने पर एक नये इको-सिस्टम से जुड़कर फ़िल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. हम ब्लॉक के विकेंद्रीकरण पर ज़ोर देते रहे हैं और सभी तरह के भागीदारों की हिस्सेदारी में बदलाव लाते हुए एक ऐसा इको-सिस्टम तैयार कर रहे हैं जो पूरी तरह से पारदर्शी हो.”

कुछ साल पहले माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 को ग़ैर-क़ानूनी ठहराए जाने के बाद समलिंगी संबंधों को मान्यता प्राप्त हो गई है. ऐसे में इस आदेश के बाद डेंजरस देश में बनी पहली समलिंगी क्राइम/एक्शन/लव स्टोरी फ़िल्म है. फ़िल्म का निर्माण ट्रिकी मीडिया के तहत राम गोपाल वर्मा द्वारा किया गया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में ब्यूटी क्वीन नैना गांगुली और अप्सरा रानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

डेंजरस सिनेमाघरों के साथ साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी पे-पर-व्यू मॉडल के आधार पर रिलीज की जाएगी. इस फ़िल्म की रिलीज़ से होनेवाला मुनाफ़ा सभी साझेदारों में उनके निवेश के आधार पर उन्हें बांटा जाएगा. इस फ़िल्म को टोकन ख़रीदकर, रुपये अथवा डॉलर देकर भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा क्रिप्टो करंसी और डेंजर टोकन्स के ज़रिए भी इसका लुत्फ़ उठाया जा  सकता है.

अधिक जानाकरी के लिए  website पर जाएं.

visit:

http://www.rgvdangertoken.com/

DANGEROUS Will Be India’s First Film For Sale As An NFT On Blockchain

Ram Gopal Varma has a tendency to look at things differently – be it his camera angles, his take on controversial subjects  – and continuing in the same vein – he has now put his film upcoming film for sale as a Non Fungible Token (NFT) on Blockchain which can be purchased with any Fiat currency or cryptocurrencies.

NFT is a rapidly growing digital market place where everything and anything is selling at some price.

Varma’s film thus becomes the first in India to use this method for a  film’s release.

To put it in layman’s words, one can become a partner or buy the whole property of ‘DANGEROUS’ by investing in Danger Tokens. Any number of Danger Tokens can be bought to become a co-owner of the property and he/she would be entitled to the appropriate revenue sharing from all avenues in proportion to the investment, for perpetuity.

The maker of films like Satya, Company and Rangeela explains the rationale for film to be put up as an NFT sale.

“Regarding my foray into the crypto world and NFT market place I understood that there can be many parts to an entertainment product which can be made, which is where NFT comes in… This will PUSH THE LIMITS of how many types of ENTERTAINMENT PRODUCTS can be made. For the 1st time ever in history, In a revolutionary method, my entertainment products will be now made, publicised,marketed and sold on Blockchain,” encrypts Varma.

The mercurial filmmaker explains the rationale keeping in mind the new age power of the digital platforms as well.  “In today’s times, film products are beyond race, colour, language and borders as what unifies all of them is human stories. Hence in today’s times, anyone from anywhere in the whole world can make a film targeting similar sensibilities anywhere else in the whole world. Unlike in the past where there were only cinemas and satellite tv, there are now so many more mediums and content makers are in a continuous dilemma about how to adapt to the rapidly changing technologies and their complex applications. This problem is now solved with blockchain technology by creating the largest and most participant-centric entertainment ecosystem. The plan is to decentralize and create an ecosystem with complete transparency by CHAINING all the concerned participants in the block,” adds Varma.

DANGEROUS is being billed as India’s 1st lesbian crime/action/love story since the honourable Supreme Court repealed section 377, thus making same-sex relationships legitimate. The film features beauty queens Naina Ganguly and Apsara Rani in the lead in a Tricky Media Production of the Ram Gopal Varma offering.

Dangerous will be released in theatres and also on a streaming platform on a pay-per-view model. The revenues generated will be received by all the partners as per their investment ratios. It can be watched by paying in tokens or rupees or dollars or any other currency potentially including crypto and Danger Tokens.

For further details, visit:www.rgvdangertoken.com

SBI Home Loans Organized The Biggest And Grand Property Expo In Pune

एसबीआई होम लोन्स की ओर से पुणे में सबसे बड़े व भव्य प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन

रेज़ीडेंशियल प्रॉपर्टी बाज़ार में घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए रियल एस्टेट डेवलपर ख़रीदारों को नई व आकर्षक योजनाओं के ज़रिए लुभाने की कोशिशों में जुटे हैं, जिससे बाज़ार के तेज़ी से बढ़ने की संभावनाएं पहले से कई गुना बढ़ गईं हैं. ख़रीदारों को स्थिरता व निजी ज़रूरतों के हिसाब से घर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देने के अलावा अभूतपूर्व रूप से कम ब्याज दरों  पर ऋण उपलब्ध कराने और त्यौहारों पर दी जानेवाली आकर्षक छूट पर ज़ोर दिया जा रहा है.

बेहतरीन किस्म की सुविधाओं के साथ-साथ निजी स्पेस, स्वतंत्र फ़्लोर, विला और प्लॉट ख़रीदने को प्राथमिकता देनेवाले ख़रीदारों की बढ़ती संख्या और उपयोगकर्ताओं व निवेशकों दोनों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से पुणे में एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. शहर में आयोजित किया जानेवाला ये अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन होगा. इसका आयोजन पुणे के कर्वे नगर स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में 23 और 24 अक्तूबर, 2021 को किया जा रहा है. दोनों दिन ख़रीदार व इच्छुक सुबह 10.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक इस आयोजन का लाभ उठा सकते हैं.

इस आयोजन के बारे में एसबीआई के एक प्रवक्ता कहते हैं, “पुणे की रियल एस्टेट इंडस्ट्री की ओर से उपभोक्ताओं को उनकी इच्छानुसार निवेश करने और घर ख़रीदने के इच्छुकों को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट दिलाने के लिए सुनहरा मौका उपलब्ध कराया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि बहुसंख्य रियल एस्टेट विशेषज्ञ ख़रीदारों को प्रॉपर्टी ख़रीदने में देरी नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो में सभी तरह की उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और उनकी जीवनशैली के मद्देनज़र विभिन्न प्रकार व आकार के घर ख़रीदने के विकल्प उपलब्ध होंगे. घरों के लोकेशन से लेकर ईएमआई की आसान किश्तों तक सभी तरह के विशेष प्रावधान किये गये हैं. एक्सपो में शामिल होनेवाले तमाम डेवलपर अच्छी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. उल्लेखनीय है कि एसबीआई हमेशा से ही उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देता रहा है.”

घरों की बिक्री संबंधी बाज़ार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 7 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 113% का इज़ाफ़ा हुआ है. ख़रीदारों व निवेशकों के सकारात्मक रुख़ और विकासशील बाज़ार के तेज़ी से खुलने की प्रक्रिया के चलते इसमें और अधिक बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है.

इस संबंध में एसबीआई के एक प्रवक्ता कहते हैं, “एसबीआई प्रॉपर्टी एक्सपो से कई तरह की उम्मीदें की जा सकती हैं. घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के मद्देनज़र बड़े व विशाल आकार के घर ख़रीदने के इच्छुकों के लिए इस एक्सपो में विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टी उपलब्ध हैं. इसके अलावा, इस एक्सपो में शामिल होनेवाले उपभोक्ताओं को हमारी तरफ़ से किफ़ायती ब्याज़ दरों का लाभ दिया जाएगा. निश्चित तौर पर ये घर ख़रीदने के इच्छुक लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की एक बेहतरीन कोशिश है. प्लॉट व साइट की ख़रीद, घरों के निर्माण, फ़्लैट व बने-बनाए घर की ख़रीदने को लेकर एसबीआई से ऋण हासिल किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, टॉप-अप लोन अथवा अन्य बैंकों से गृह ऋण को एसबीआई में शिफ़्ट करने का भी विशेष प्रावधान है. इन तमाम सुविधाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने का पूरा ख़्याल रखा जा रहा है.”

उल्लेखनीय है कि एक्सपो‌ में शामिल होकर ज़ीरो प्रोसेसिंग चार्ज का लाभ उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं, अपने नाम पर ऋण लेनेवाली महिलाएं ब्याज दर में छूट भी पा सकती हैं. प्री-पेमेंट करने पर किसी भी तरह की पैनेलिटी नहीं लगाने का भी विशेष प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, रोज़ाना घटते बैलेंस के आधार पर ब्याज लेने की भी व्यवस्था की गई है.

उपभोक्ता प्रधानमंत्री आवास योजाना संबंधी लाभ उठाने के साथ-साथ CBIL स्कोर पर आधारित किफ़ायती ब्याज दर पा सकते हैं. महाराष्ट्र में घर ख़रीदनेवाली महिलाओं को इस वित्तीय वर्ष से एक फ़ीसदी कम स्टैम्प ड्यूटी भरने का भी लाभ दिया जा रहा है. चाहे ऋण की राशि कितनी भी क्यों न हो, YONO प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी एसबीआई के ऋण‌ के लिए अर्ज़ी दी जा सकती है.

ऋण की पात्रता और योग्यता के अनुसार ऋण की राशि जानने के लिए एसबीआई के निम्नलिखित लिंक पर‌ क्लिक करें:

https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan?se=SBI-Microsite&cp=Homeloan&Ag=SBI-Microsite

SBI Home Loan – Largest Property Expo In Pune Held On 23rd And 24th October At Mahalakshmi Lawns Karve Nagar

एसबीआय होम लोनतर्फे 23 आणि 24 ऑक्टोबर ला महालक्ष्मी लॉन्स, कर्वे नगर येथे पुण्यातील सर्वात मोठा प्रॉपर्टी एक्स्पो

गेल्या काही दिवसांपासून निवासी मालमत्ता बाजारपेठेत मागणी प्रचंड वाढली आहे. त्यामुळेच निवासी मालमत्तांच्या वाढीसाठी रिअल इस्टेट डेव्हलपर्स एकत्र येऊन रोडमॅप विकसित करीत आहेत. ग्राहकांची आवड लक्षात घेऊन त्यांचा खाजगीपणा जपणारी आणि त्यांच्या आवडी-निवडी लक्षात घेऊन वैयक्तिक जागा आणि उत्तम सुविधा देण्यासाठी डेव्हलपर्स विविध उत्सवी ऑफर घेऊन येत आहेत.

वैयक्तिक जागा आणि उत्तम सुविधा, स्वतंत्र मजले, व्हिला आणि प्लॉट्स, तसेच वापरकर्त्यांना आणि गुंतवणूकदारांसाठी एक चांगली संधी असलेल्या अपार्टमेंट्सची जोरदार मागणी आहे. त्यामुळेच स्टेट बँक ऑफ इंडिया पुणे येथे ‘एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पो’चे आयोजन करण्यात आले आहे. हा एक्स्पो 23 आणि 24 ऑक्टोबर रोजी महालक्ष्मी लॉन्स, कर्वे नगर, पुणे येथे आयोजित करण्यात आला असून याची वेळ सकाळी 10 ते रात्री 8 अशी आहे.

एसबीआयच्या प्रवक्त्यांनी या एक्स्पोबाबत माहिती देताना सांगितले, “पुण्यातील रिअल इस्टेट उद्योग ग्राहकांना गुंतवणुकीच्या संधी प्रदान करणारा आहे. तसेच घर खरेदीदारांना त्यांच्या स्वप्नातील मालमत्ता घेण्याची सुवर्ण संधी देणारा आहे. खरं तर, अनेक रिअल इस्टेट तज्ञ इच्छुक खरेदीदारांना त्वरित मालमत्ता खरेदी करता यावी यासाठी प्रयत्न करीत असतात. हीच बाब लक्षात ठेऊन एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पोमध्ये  प्रत्येक ग्राहकाला त्याची गरज आणि त्याच्या जीवनशैलीला अनुरूप घरांची विस्तृत श्रेणी उपलब्ध करून देणार आहे. चांगले विकासक आणि परवडणाऱ्या ईएमआयसह अनेक सुविधा या एक्स्पोमध्ये ग्राहकांना उपलब्ध करून दिल्या जाणार आहेत. एसबीआय नेहमीच ग्राहकांच्या सुरक्षेला प्राधान्य देत असल्याचेही प्रवक्त्यांनी यावेळी सांगितले.

गृहविक्रीच्या बाजारातील अहवालांनुसार, भारतातील प्रमुख सात शहरांमध्ये घरांची विक्री 113% वर गेली आहे. आता कोरोनाची लाट ओसरत असल्याने आणि घर खरेदीकडे ग्राहकांचा ओढा वाढत असल्याने यात आणखी वाढ होईल असे म्हटले जात आहे.

‘एसबीआय प्रॉपर्टी एक्स्पो’मध्ये ग्राहकांच्या अपेक्षेनुसार खूप काही उपलब्ध करून दिले जाणार आहे. वर्क फ्रॉम होमसाठी मोठ्या, प्रशस्त घरांच्या मागणीची पूर्तता करणाऱ्या मालमत्ता या एक्स्पोमध्ये असणार आहेत. तसेच यासाठी ग्राहकांना परवडणारे व्याजदर देखील देऊ केले जाणार आहेत. एसबीआय गृहकर्जाची ऑफर प्लॉट आणि साइट खरेदी, घर बांधकाम, फ्लॅट किंवा रेडी-बिल्ट घर खरेदी, टॉप-अप कर्ज किंवा इतर बँक किंवा गृह वित्त कर्ज घेण्यावर आहे. यामुळे ग्राहकांना घर घेण्यासाठी विविध पर्याय उपलब्ध होणार आहेत. तसेच यासाठी कोणतेही प्रक्रिया वा प्रशासकीय  शुल्क आकारण्यात येणार नाही. महिला कर्जदारांसाठी व्याजात सवलत, प्रीपेमेंटसाठी कोणताही दंड आकारण्यात येणार नाही आणि दैनंदिन कमी होणाऱ्या शिल्लक व्याजाची गणना इत्यादी सुविधा या एक्स्पोमध्ये ग्राहकांना मिळणार आहे. ग्राहक त्यांच्या CIBIL स्कोअरच्या आधारे प्रधानमंत्री आवास योजनेचा लाभ आणि व्याज दर देखील घेऊ शकणार आहेत.

महाराष्ट्रात घर खरेदी करणाऱ्या महिलांनाही या आर्थिक वर्षापासून मुद्रांक शुल्कात कमी टक्केवारी द्यावी लागणार आहे.

SBI होम लोन स्टेट  बँकेच्या YONO प्लॅटफॉर्मवर देखील उपलब्ध आहे.

  

CIBIL पात्रता तपासण्यासाठी आणि कर्ज कोटेशन मिळवण्यासाठी SBI च्या पुढील लिंकवर क्लिक करा आणि सर्व माहिती प्राप्त करून घ्या.

https://onlineapply.sbi.co.in/personal-banking/home-loan?se=SBI-Microsite&cp=Homeloan&Ag=SBI-Microsite

SBI Homeloan Property Expo Launches With Dhol Tasha Dafa And Tilak Marking Newer Beginnings

Pune wore a festive look and the city skyscape resonated to the sound of Dhol Tasha. Move over pandemic. Here comes hope in the form of SBI Home Loans Pune Zone’s First-Ever Property Expo in Pune, launched amid fanfare.

The event was graced by our Esteemed and Honourable guests Ravindra Binwade – Additional Municipal Commisioner, PMC,  Ajay Kumar Singh – CGM Circle, Mahesh Goyal – CGM REH, Sukhwinder Kaur – GM NW

Shri Sathya Prakash AGK – GM REH (CC),

Sanjay Ghosh – DGM Product Development, REH, CC, Arveen Bhatnagar – DGM (REH, LHO, Jagannath Sahoo – DGM (B&O), Maheshwar Narayan Prasad – DGM (B&O KOL) among others.

Amid the radiant sound of Dhol Tasha, with the colourful Tilak, Arti and Safa,  the ceremony took place with the traditional lamp lighting and ribbon cutting.

The guests shared their valuable insights on the realty sector and how SBI is the leader with its amazing benefits and offers for the end user. The event  also saw a brief  insightful interaction between builders and our guests that was very well-received.

All-in-all, the event saw a substantial turnout and  witnessed many booking their dream homes at the expo.

 

The SBI Home Loan Property Expo success story…

 

Boost your Hair & Scalp Immunity with Marula and Tea Tree Oil

The New Hair and Scalp Immunity Booster in town!

Having good hair and skin is the need of the hour, both being a part and parcel of our personality. The value of the treasure sitting on our heads is appreciated deeply by those who start losing it due to various causes of hair loss.

Maintenance and grooming of hair is a daily routine for most people and it is not uncommon to see people investing a huge amount of time and money on hair care, which has created a huge industry selling a lot of hair care products to fulfill the demand. India too is undergoing a hair revolution with markets flooded with products promising instant beautification of hair.

Beauty Essentials Marketing Pvt Ltd has always been at the forefront in surprising the market with the most avant-garde products. It has launched a new feather in its cap with its Marula Oil and Tea Tree Oil range by De Fabulous. This comes as good news to people who want to use professional shampoos and conditioners that are sulphate-free and deliver lavish results for the premium they pay for it.

Bid goodbye to dull, dry and damaged hair now with Marula Oil Shampoo, Conditioner and Masque enriched with the goodness of Marula Oil along with Quinoa protein. Marula Oil is proven to be more potent than argan oil and hence, is 3 times more effective than argan oil #3XArgan.

Keep your scalp concerns at bay with Tea Tree Oil, infused with Tea Tree oil along with marula oil and quinoa protein. It gives an invigorating luxury experience to those who use it due to its cooling effect. It has tremendous medicinal benefits by being anti-oxidant, anti-ageing and anti-inflammatory #AAABenefits which will help clean your scalp of any concerns.

Let’s not just focus on our body’s immunity but that of our hair and scalp too! Boost your hair and scalp immunity this festive season with the new Marula Oil and Tea Tree Oil collection from De Fabulous, launched in India by Beauty Essentials Marketing Pvt Ltd. www.beautyessentials.in

My Laundry Doctor App Launched With Ved Thapar And Founder Kalicharan

अभिनेता वेद थापर ने किया “माई लॉन्ड्री डॉक्टर” एप लांच

अब डॉक्टर करेंगे आपके कपड़ों की धुलाई,

एप के जरिए होगी आपके हेलमेट की सफाई भी

मुंबई, अब कपड़ों की धुलाई करने वाले देश भर के लॉन्ड्री संचालकों को भी एक एप के जरिए डिजिटल बनाया जारहा है।  आप इस एप के जरिए लॉन्ड्री वाले को आॅनलाईन बता सकते हैं कि लॉन्ड्रीकर्मी कब कितने बजे आपके यहां कपड़े लेने आएं और कपड़ों की डिलिवरी आपको कब और कितने बजे चाहिए। आपके बताए समय पर लॉन्ड्री संचालक आपको आपके कपड़े अत्याधुनिक तरीके से धुलाई कर और प्रेस कर तथा आटोमेैटिक मशीन के जरिए पैक कर आपके घर पर पहुंचाएंगे। इस एप और सेवा का नाम है ” माई लॉन्ड्री डॉक्टर” ।

इस एप की शुरुआत कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर  वेद थापर (  हीरो धारावाहिक राजा और रेंचो फेम ) ने किया। मुंबई के गोरेगांव स्थित इस कंपनी के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में “माई लॉन्ड्री डाक्टर ” के फाउंडर और सीईओ कालीचरण राज ने बताया कि वे कई बड़े होटलो में लॉन्ड्री मैनेजर रह चुके हैं और उन्हे इस बात की हमेशा चिंता होती थी कि दुनिया जब डिजिटल हो रही है तो लॉन्ड्री संचालक आखिर इस तरफ क्यों नहीं बढ़ रहे हैं। बस इस तरीके से यह आयडिया आया और हमने तथा हमारी टीम ने लॉन्ड्री संचालकों से बात की। आज “माई लॉन्ड्री डाक्टर” से 150 से ज्यादा लॉन्ड्री संचालक जुड़े हैं।

इस अवसर पर  वेद थापर ने कहा कि ऐसा पहली बार होने जारहा है तब देश में इस तरीके से  लॉन्ड्री को लेकर प्रयोग किया गया है।” माई लॉन्ड्री डाक्टर “एप के जरिए कोई भी अपना हेलमेट, बैग, मंहगे और सस्ते कपड़े तथा घर के पर्दे भी धुलवा सकता है और समय पर डिलेवरी पा सकता है। “माई लॉन्ड्री डाक्टर” के जरिए जो कपड़े आपको धुल कर मिलेगें उसके लिए अत्याधुनिक केमिकल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें आपको सुगंधित भी रखेगा। यह पूछे जाने पर कि “माई लॉन्ड्री डाक्टर” में डाक्टर शब्द का इस्तेमाल क्यों इस पर कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर वेद थापर ने कहा कि जिस तरीके से चिकित्सक अपने मरीज का पूरा उपचार करता है उसी तरह “माई लॉन्ड्री डाक्टर’ भी कपड़ों को तंदरुस्त रखने का वायदा करता है।

‘माई लॉन्ड्री डाक्टर’ के जरिए आप अपने हेलमेट को सिर्फ अस्सी रुपए में केमिकल के जरिए धुलवा सकते हैं। और घर पर उसकी डिलेवरी भी पा सकते हैं।

   

इस अवसर पर कंपनी के फाउंडर और सीईओ कालीचरण राज और कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर  वेद थापर,को -फाउंडर और डायरेक्टर  दिनेश कुमार जेना,एसओपी मैनेजर संदीप झोन्देलकर,मार्केटिंग मैनेजर धवल देसाई, प्रोजेक्ट मैनेजर  शिवल अलमेड़ा,बिजनेस एसोसिएट मुम्बई  समीर मधानी,राजकुमार सोनार और लॉजिस्टिक मैनेजर रंजीत महतो भी मौजूद थे।

–शशिकांत सिंह

Don Studios Launched On Mumbai

Film producer, distributor and founder of OTT platform Don Cinema Mahmood Ali has launched Don Studios in Suburban Malad. On the occasion of inauguration, MPs Rahul Shewale, Riva Arora, Sunil Pal, Dilshad Khan, K Ravi Dada, Just ad name Bhoomika Kalita (Don Cinema Creative) Rohit Prohit, Pandit Gyan Prakash, Jai Prakash, JP (Jagdish Pandiya), Trinayan Sharma (Director), Sameer Gore, Don Cinema North East, MPs Abdul (Art Director) were specially present.

The studio has a wonderfully designed superb four set of hospital, police lockup, court and office. The grand launch of Don Studios has been successfully done with the blessings and support of all.

Mehmood Ali said that this step has been taken to execute the creativity of films, serials, web series under one roof of Don Studios. Here, production companies can complete their projects as per their wish.

   

https://www.instagram.com/p/CT_zWgiNfNM/

———Fame Media (Wasim Siddique)

The poster of Bhojpuri’s Rajinikanth Hit Machine Khesari Lal Yadav’s Chori Chori Chupke Chupke was showered by the fans with milk

भोजपुरी के रजनीकान्त हिट मशीन खेसारी लाल यादव की चोरी चोरी चुपके चुपके के पोस्टर को फैन्स ने दूध से नहलाया

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत और प्रभास बने खेसारी लाल यादव, फैंस ने दूध से नहलाया पोस्टर

आज तक हमने सुना व देखा है कि साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को उनके फैंस मंदिर में पूजते हैं या दूध से पोस्टर को नहलाते है। आप ने अक्सर देख होगा कि अभिनेता रजनीकांत के फिल्म के पोस्टर को फैंस ने दूध से नहलाया है, वही कुछ समय पहले ऐसी ही दीवानगी इंडस्ट्री के बाहुबली यानी कि प्रभास के लिए भी देखी गई है। अब भोजपुरिया फैंस ने अपनी दीवानगी जाहिर की है।

हालही  में यशी फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री सहर आफसा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ रिलीज हुई है और खेसारी के फैंस ने बिहार के स्थित छपरा के पंकज सिनेमाघर में उनकी फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाया है। अगर हम ये कहे कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत बना गए है तो ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भोजपुरी कलाकार को पब्लिक का इस तरफ से सपोर्ट मिला है।

फिल्म को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसमें खेसारी और सहर की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो सहर आफसा और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर रिश्ते की आड़ में सहर आफसा के परिवार से (फिल्म में) पैसों की ठगी कर रहे होते हैं और जब उनके बारे में एक्ट्रेस के घर वालों को पता चलता है तो सभी का दिल टूट जाता है। वहीं खेसारी को भी बाद में सहर से प्यार का एहसास होता है। और फिर शुरू होती है रिश्तों की जोड़ तोड़ की कस्माकश।

फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग लंदन और बिहार में की गई है। इसके प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल हैं. मूवी का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है।

वहीं, अगर इसके डायरेक्टर की बात की जाए तो इसे राजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।

NR Group Launches Unique Campaign To Save People From Corona In Mumbai

10,000 special masks are distributed to Mumbai Police by Nilesh Raghani, head of NR group through Kalpana Foundation

Although the entire country is plagued by the Corona virus, but Maharashtra, especially Mumbai, is in the grip of this epidemic. A strict lock down has been imposed here. Special 3-layer, 100% cotton masks were distributed by the NR Group for the Mumbai Police, who put their lives in danger for 24 hours to protect the residents of Mumbai. These masks were distributed to police personnel at the hands of Vishwas Nangre-Patil, joint commissioner of Mumbai Police.

Let us tell you that in today’s situation, the easiest and most important treatment to avoid corona is to wear a mask. NR Premium Mask has been made by NR Group, which carries many things like Anti Microbial, Water Repellent, Three Layer, Reusable, Washable. More than 10,000 masks are distributed for the Frontline Warriors of Mumbai Police by NR Group. Mumbai Police joint Police Commissioner Shri. Vishwas Nangre-Patil was given these masks for distribution at the hands of NR group chief Nilesh Raghani. Nangre-Patil also appreciated the features of this mask. On this occasion, DCP zone one of Mumbai Police, Sh. Shahaji Umap, Dayanand Goswami, Maharashtra Bureau Chief of News One India were present. These special masks are being distributed free of cost to frontline warriors from different regions fighting against covid from the NR group. In view of this crisis, the NR Group, realizing its social responsibility, has started this campaign, which is being highly appreciated by all.

Nilesh Raghani, Head of NR Group, said that we have prepared this special mask which has three layers and the biggest thing is that it can be washed and reused several times.

This mask has been tested by the prestigious European Laboratory. In which it has passed in many criterias such as wearing it does not cause any trouble in breathing. Masks can be worn continuously for many hours while surgical masks are forbidden for long hours.

https://www.facebook.com/watch/?v=929657091130186

Video Courtesy : News1 India

Biyah Bina Bigarataru Video Song Of Arvind Akela Kallu – Neelam Giri And Shilpi Raj getting Millions Of Love

अरविन्द अकेला कल्लू, नीलम गिरी, शिल्पी राज का वीडियो सांग “बियाह बिना बिगरतारु” हुआ रिलीज, मिल रहा है लाखों का प्यार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स और चाहने वालों के मनोरंजन के लिए बहुत ही इंटरटेनिंग वीडियो सांग लेकर आये हैं। जी हाँ, अरविन्द अकेला कल्लू, ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी और पॉपुलर गायिका शिल्पी राज की तिकड़ी का धमाल वीडियो सांग “बियाह बिना बिगरतारु” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में कल्लू और नीलम गिरी की गजब केमिस्ट्री खूब धमाल मचा रही है। अरविन्द अकेला कल्लू के मधुर सुर में सुर मिलाया है सिंगर शिल्पी राज ने।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस वीडियो सांग में अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही है। कल्लू का ड्रेस डिजाइन काफी लाजवाब है, जिसमें वे काफी काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। वहीं अलग-अलग डिज़ाइन के ड्रेस में नीलम गिरी कयामत ढा रही हैं। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और मन मोहक अदायगी का लाजवाब मिश्रण है। इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं। गाने को लिखा है गीतकार आशुतोष तिवारी ने और संगीतकार बसाजन मिश्रा ने संगीत दिया है।

एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। गुड्डू जी पाण्डे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है।

Singer Ravindra Singh’s Music Album DIL SE KAHA Dedicated To Irrfan Khan

Mumbai : The versatile actor of Bollywood, Irrfan Khan may not be in this world anymore, but his fans in the country and abroad will continue to miss him. Famous singer Ravindra Singh, with his melodious voice, paid a sweet tribute to the late actor by releasing the music video ‘Dil Se Kaha’ in his loving memory.

The music video is produced by R Vision. Music by Amandeep Singh and the Music Video is directed by Naresh Shah.  DoP by Suhas Rao and Edited by Imran Hussain.

This musical song is sung beautifully by Ravindra.

Irrfan was an inspirational actor, his acting in films was very natural and was liked by all classes of audiences. Apart from Bollywood, he also had a good reputation in Hollywood.

Ravindra’s passion for singing and music is also seen significantly in his previously released songs. This time his song for the stunning late actor Irrfan Khan has made everyone emotional.

—–Fame Media -9892222175